नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर गुजरात में हुए हमले पर लोकसभा में बोलते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल ने सुरक्षा की अनदेखी की. उन्होंने कहा कि उस दौरान उन्हें (राहुल गांधी को) पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. दरअसल गृहमंत्री लोकसभा में राहुल गांधी पर गुजरात दौरे के दौरान हुए हमले पर बयान दे रहे थे. इस दौरान कांग्रेस के सांसद लगातार हंगामा करते रहे.
गृहमंत्री ने कहा, "पथराव वाली घटना में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया, राहुल पुलिस की उपलब्ध कराई गई गाड़ी में नहीं बैठे." उन्होंने आगे कहा, "इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है और गुजरात सरकार इसकी जांच कर रही है. राहुल को सुरक्षा के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए था."
उन्होंने आगे कहा कि राहुल ने एरिया पुलिस और एसपीजी की अनदेखी करते हुए अपने निजी सेक्रेरट्री की सुनी. वहीं हंगामे के बीच विपक्ष के मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एक तरफ तो गोली मार के जान लेते हैं, यहां पत्थरबाजी करके उनकी (राहुल गांधी की) जान लेने की कोशिश हो रही है.
गृहमंत्री ने कांग्रेस उपाध्यक्ष के विदेश दौरों पर उठाए सवाल, लोकसभा स्थगित
गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले दो सालों में राहुल 6 विदेश दौरों में 72 दिनों के लिए देश से बाहर थे लेकिन एसपीजी कवर नहीं लिया. उन्होंने आगे कहा कि वे जानना चाहते हैं कि राहुल कहां गए थे? उन्होंने एसपीजी कवर क्यों नहीं लिया? गृहमंत्री ने कहा कि ये ना सिर्फ एसपीजी एक्ट (कानून) का उल्लंघन है बल्कि ये दिखाता है कि वे (राहुल) अपनी सुरक्षा के प्रति लापरवाह हैं. हंगामें के बीच लोकसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
राहुल पर गुजरात में हुआ था हमला
बताते चलें कि बीते शुक्रवार को गुजरात के पथराव की घटना पर गृहमंत्री का बयान- राहुल गांधी ने सुरक्षा व्यवस्था की अनदेखी की में बाढ़ पीड़ित लोगों से मिलने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव हुआ था. राहुल जब धानेरा हेलीपैड जा रहे थे तब उनकी कार पर पथराव हुआ था, जिसमें खिड़कियों के शीशे टूट गए थे.
इससे पहले बनासकांठा में ही राहुल गांधी को सभा में काले झंडे भी दिखाए गए थे. राहुल पर हुए इस हमले के बाद कांग्रेस ने दिल्ली से लेकर गुजरात तक विरोध प्रदर्शन किया था. राहुल ने इस हमले के पीछे बीजेपी और आरएसएस का हाथ होने का आरोप लगाया था. वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राहुल पर जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई थी.