Congress Vs BJP: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार (3 जनवरी) को भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने भाजपा को देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने और उनके अधिकारों का उल्लंघन करने का दोषी ठहराया. राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि भाजपा युवाओं के भविष्य को बिल्कुल एकलव्य की तरह नष्ट कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी भर्ती में हो रही विफलता और भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ियां युवाओं के लिए बड़ा अन्याय हैं.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि पहले तो भर्ती प्रक्रिया ही नहीं होती और जब वैकेंसी निकलती है तो परीक्षा समय पर नहीं होती. अगर परीक्षा हो भी जाती है तो पेपर लीक करवा दिए जाते हैं. जब युवा इन समस्याओं के खिलाफ न्याय की मांग करते हैं तो उनकी आवाज को बेरहमी से दबा दिया जाता है. राहुल गांधी ने कहा कि हाल ही में यूपी और बिहार में हुई घटनाओं के बाद अब मध्य प्रदेश में एमपी पीएससी परीक्षा में गड़बड़ी के खिलाफ विरोध कर रहे दो छात्रों को जेल भेज दिया गया है, जबकि मुख्यमंत्री ने छात्रों से मिलकर उनकी मांगों पर विचार करने का वादा किया था.
मध्य प्रदेश सरकार पर लगे गंभीर आरोप
राहुल गांधी ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार ने छात्रों के विश्वास को तोड़ा है और लोकतांत्रिक प्रणाली को कमजोर किया है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर भाजपा को देश के युवाओं की आवाज दबाने नहीं दी जाएगी. कांग्रेस पार्टी छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए उनके साथ खड़ी है. वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें कुछ लोग जेल के बाहर खड़े नजर आ रहे थे. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि एमपी पीएससी में हुई अनियमितताओं के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्रों को झूठे आरोपों में फंसाया गया है.
BJP को संविधान और लोकतंत्र से नफरत है: कांग्रेस का आरोप
एमपी कांग्रेस ने कहा कि मोहन सरकार की कार्यशैली अराजकता और अन्याय पर आधारित है. उन्होंने ये भी कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के संविधान और लोकतंत्र से भाजपा को नफरत है और ये सरकार लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंट रही है. कांग्रेस ने सरकार से मांग की कि इस मुद्दे पर तुरंत कार्रवाई की जाए और छात्रों पर लगाए गए झूठे आरोपों को वापस लिया जाए.