चीन से हिंसक झड़प पर राहुल का केंद्र पर निशाना, कहा- सरकार सोती रही, कीमत जवानों ने चुकाई
राहुल गांधी ने इससे पहले भारतीय सैनिकों के LAC पर बिना हथियारों के जाने के फैसले पर भी सरकार को घेरा था. इस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जवाब दिया था कि जवानों के पास हथियार थे लेकिन समझौते के तहत दोनों देश गोलीबारी नहीं करते.
![चीन से हिंसक झड़प पर राहुल का केंद्र पर निशाना, कहा- सरकार सोती रही, कीमत जवानों ने चुकाई Rahul Gandhi accuses modi Government of caught napping by Chinese says Army paid price for it चीन से हिंसक झड़प पर राहुल का केंद्र पर निशाना, कहा- सरकार सोती रही, कीमत जवानों ने चुकाई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/03175814/rahul-gandhi-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत के मुद्दे पर शुक्रवार को दावा किया कि हमला करने के चीन के मंसूबे को लेकर सरकार बेखबर थी जिसकी कीमत भारतीय सैनिकों को चुकानी पड़ी. गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून की रात भयानक हिंसक टकराव हुआ था.
'सरकार सोती रही, जवानों ने कीमत चुकाई'
उन्होंने रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक के एक बयान से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, “यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है कि गलवान घाटी में चीन का हमला पूर्व नियोजित था. सरकार सो रही थी और समस्या से इनकार किया. हमारे शहीद जवानों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी.”
It’s now crystal clear that:
1. The Chinese attack in Galwan was pre-planned. 2. GOI was fast asleep and denied the problem. 3. The price was paid by our martyred Jawans.https://t.co/ZZdk19DHcG — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 19, 2020
कांग्रेस नेता ने नाईक के बयान से जुड़ी जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक मंत्री ने कहा है कि भारतीय सैनिकों पर हमले की योजना चीन ने पहले से बना रखी थी और भारतीय सुरक्षा बल इसका करारा जवाब देंगे.
लगभग डेढ़ महीने से चल रहा LAC पर तनाव
पूर्वी लद्दाख करीब डेढ़ महीने से ही वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर दोनों देशों के बीच तनाव चल रहा है. चीनी सेना ने भारतीय इलाके में घुसकर कब्जा करने की कोशिश की थी. 6 जून को दोनों सेनाओं के बीच कोर कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी, जिसमें सीमा पर तनाव कम करने के लिए दोनों सेनाओं के पीछे हटने का फैसला किया गया था.
हालांकि ऐसा हुआ नहीं और चीनी सेना ने गलवान घाटी में सोमवार 15 जून की रात भारतीय सेना के पेट्रोल दस्ते पर पत्थरों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया था. इसके बाद हुई कई घंटों के हिंसक टकराव में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए. वहीं चीनी सेना को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.
ये भी पढ़ें
भारत-चीन सीमा विवाद पर आज पीएम मोदी के साथ होगी सर्वदलीय बैठक, सोनिया गांधी, शरद पवार भी होंगे शामिल
अमेरिका ने कहा- चीन की हरकतों से ऐसा लगता है कि वो फायदा उठाने की कोशिश में है
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)