Mohan Bhagwat Constitution Remarks Row: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने मोहन भागवत के संविधान पर दिए गए बयान पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा "मोहन भागवत ने जो बयान दिया वह संविधान पर सीधा हमला था. उन्होंने कहा कि संविधान हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं है जो कि बिल्कुल गलत है. इसके साथ ही भागवत ने ये भी कहा कि पंजाब, कश्मीर और उत्तर-पूर्व में हजारों हमारे कार्यकर्ताओं की जान गई जो न केवल संविधान का बल्कि हमारे मूल्यों का भी उल्लंघन करता है." राहुल गांधी ने ये भी कहा कि भारत का दृष्टिकोण पश्चिमी विचारधारा से बिल्कुल अलग है जो स्वयं को समझने पर केंद्रित है, जबकि पश्चिम बाहरी दुनिया पर ध्यान केंद्रित करता है.


राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान को देशद्रोह करार दिया. उन्होंने कहा "मोहन भागवत के पास ये हिम्मत है कि वह हर 2-3 दिन में ये बताए कि वह स्वतंत्रता संग्राम और संविधान के बारे में क्या सोचते हैं. उनका कहना कि संविधान और स्वतंत्रता संग्राम अवैध थे. ये एक बहुत बड़ा अपराध है. ऐसा कहना हमारे देश की स्वतंत्रता और हर भारतीय का अपमान है. अगर ये बयान किसी और देश में दिया जाता तो भागवत को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाती." उन्होंने आगे कहा "ये समय है कि हम इस तरह की बकवास को रोकें, जो कुछ लोग बिना सोचे-समझे सार्वजनिक रूप से बोलते हैं.






कांग्रेस हमेशा संविधान के लिए खड़ी रही है-राहुल गांधी


राहुल गांधी ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा संविधान और इसके मूल्यों के लिए खड़ी रही है. उन्होंने ये बताया कि इस पार्टी का दृष्टिकोण संविधान को लेकर साफ है और हम इसके मूल्यों का पालन करते हुए देश की सेवा करते हैं. उन्होंने कहा "हमारा दृष्टिकोण, संविधान का दृष्टिकोण यह एक विचारधारा है ,जिसे हम हमेशा मानते आए हैं और आगे भी बनाए रखेंगे." राहुल ने कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा कि वह हमेशा संविधान के रास्ते पर चलती है और ये पार्टी उस दिशा में अपने कामों को आगे बढ़ाती है.


राहुल गांधी ने भागवत के बयान को बताया अपमानजनक


राहुल गांधी ने मोहन भागवत के बयान को लेकर कहा कि ये भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को भी नकारता है. उन्होंने कहा कि ऐसा बयान देने से भागवत देश के इतिहास और उसकी धरोहर का अपमान कर रहे हैं. गांधी ने इस मुद्दे को संसद में उठाते हुए देशवासियों से अपील की कि हम इस तरह की विचारधारा को ना सिर्फ नकारें बल्कि इसके खिलाफ खड़े भी हों.


ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में बारिश, यूपी में घना कोहरा, राजस्थान में ओले, ये रहा उत्तर भारत के मौसम का ताज़ा अपडेट