Bharat Jodo Yatra: 'एक दूसरे की मदद करते हैं BJP और TRS, पीएम मोदी के इशारे पर होता है पूरा काम'- हैदराबाद में बोले राहुल गांधी
Rahul Gandhi In Hyderabad: राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास कराने में टीआरएस बीजेपी की मदद करती है. बीजेपी और टीआरएस एक साथ काम करते हैं.
Bharat Jodo Yatra News: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस वक्त तेलंगाना में है. मंगलवार (1 नवंबर) को हैदराबाद (Hyderabad) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यात्रा के दौरान एक जनसभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "हमारी यात्रा नफरत और हिंसा के खिलाफ है. बीजेपी-आरएसएस नफरत फैलाने का काम करती है. भाई-भाई को लड़ाने का काम कर रहे हैं. इससे देश मजबूत नहीं कमजोर होता है. इस यात्रा को कोई ताकत नहीं रोक सकती. ये यात्रा भारत की असली आवाज है."
इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मंच पर मौजूद रहे. राहुल गांधी ने आगे कहा कि, "मैंने सोचा था कि देश में प्रदूषण में नंबर 1 पर दिल्ली है, लेकिन दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषण हैदराबाद में है. लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास कराने में टीआरएस बीजेपी की मदद करती है."
"पीएम मोदी के इशारे पर काम करते हैं केसीआर"
बीजेपी और टीआरएस पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, "बीजेपी और टीआरएस एक साथ काम करते हैं. ये चुनाव से पहले केवल ड्रामा करते हैं. मोदी जी और तेलगांना के सीएम के बीच फोन पर बात होती है. पीएम के इशारे पर तेलगांना के सीएम काम कर रहे हैं. कांग्रेस के सब नेता जनता की आवाज सुनते हैं. देश की पूंजी मोदी जी अपने मित्रों को बेच रहे हैं. केसीआर जमीन हड़प रहे है, सिंचाई प्रोजेक्ट से पैसा हड़प रहे हैं. प्रधानमंत्री जी अब सिलेंडर और पेट्रोल की महंगाई की बात नहीं करते हैं."
चार मीनार के सामने तिरंगा फहराया
इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को हैदराबाद (Hyderabad) की पहचान चार मीनार के सामने तिरंगा फहराया. करीब 32 साल पहले उनके पिता और तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष राजीव गांधी ने भी उसी स्थान से ‘सदभावना यात्रा’ की शुरुआत की थी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने जब राष्ट्रीय ध्वज फहराया तब कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश, वरिष्ठ पार्टी नेता दिग्विजय सिंह, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी भी मौजूद थे. इस मौके पर राहुल गांधी ने मंच पर पिता राजीव गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें-