नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि कोरोना संकट का इनोवेटिव सॉल्युशन तलाशने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों को काम पर लगाने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस एक चुनौती के साथ एक अवसर भी है.


गांधी ने ट्वीट किया, "कोविड-19 महामारी बहुत बड़ी चुनौती है, लेकिन यह एक अवसर भी है. हमें अपने वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों को संकट के इस समय में इनोवेटिव सॉल्युशन के लिए काम पर लगाने की जरूरत है."





इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के शासन वाले राज्य कोरोना वायरस महामारी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में एक अस्पताल से जुड़ी खबर शेयर करते हुए गांधी ने ट्वीट किया, ''कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और पुडुचेरी कोविड-19 का डटकर मुकाबला कर रहे हैं.''


गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 14000 से अधिक मामले आ चुके हैं और 480 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं और सबसे ज्यादा मौतें भी इसी राज्य में हुई हैं.


ये भी पढ़ें


कोरोना वायरस महामारी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं कांग्रेस शासित राज्य- राहुल गांधी

जम्मू-कश्मीर: लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने के कारण होटल ग्रुप के मालिक के खिलाफ केस दर्ज