Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी जाने और अडानी मामले में विपक्ष का जेपीसी मांग को लेकर हंगामा थामने का नाम नहीं ले रहा है. लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद आज राहुल पहली बार संसद पहुंचे हैं. राहुल गांधी सीपीपी कार्यालय में लोकसभा और राज्यसभा के कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल होंगे.


राहुल गांधी ने इस दौरान सावरकर विवाद को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता संजय राउत से मुलाकात की. दरअसल, राहुल गांधी द्वारा वी डी सावरकर को लेकर की गई टिप्प्णी से जुड़े मामले की पृष्ठभूमि में बुधवार को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात की. उन्होंने यह भी कहा कि सब कुछ ठीक है और चिंता की कोई बात नहीं है.


चिंता की कोई बात नहीं है- संजय राउत


संसद भवन में कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं से मुलाकात के बाद राउत ने ट्वीट किया, ‘‘सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी से आज मुलाकात की. कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सविस्तार चर्चा हुई. सब कुछ ठीक है. चिंता की कोई बात नहीं है.’’


राउत ने मंगलवार को कहा, उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ अपनी बातचीत में सावरकर मुद्दे को उठाया था और एमवीए सहयोगियों के बीच इस मामले पर सहमति है.


दरअसल, राहुल गांधी द्वारा सावरकर की आलोचना किए जाने को लेकर महाराष्ट्र विकास आघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में मनमुटाव पैदा हो गया था. हालांकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने हस्तक्षेप कर के कांग्रेस नेतृत्व को इस मुद्दे पर शिवसेना की चिंताओं से अवगत कराया.


सोनिया गांधी भी रहीं मौजूद


राहुल के साथ कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं. विपक्ष ने अडानी समूह और राहुल की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले पर चर्चा के लिए सासंद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया.


यह भी पढ़ें.


Stock Market Opening: मजबूती पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी 17,000 के पार, सेंसेक्स 57800 के ऊपर पहुंचा