नई दिल्ली: गुजरात चुनाव की गहमागहमी के बीच राहुल गांधी और प्रधानमंत्री मोदी के एक दूसरे पर हमले जारी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ट्विटर पर लगातार प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को लेकर सवाल उठा रहे हैं.


हर गुजराती पर 37,000 का कर्ज क्यों?
राहुल गांधी ने आज ट्वीट किया, "22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब. गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से दूसरा सवाल: 1995 में गुजरात पर कर्ज़- 9,183 करोड़. 2017 में गुजरात पर कर्ज़-2,41,000 करोड़. यानी हर गुजराती पर 37,000 रुपये का कर्ज़. आपके वित्तीय कुप्रबन्धन व पब्लिसिटी की सज़ा गुजरात की जनता क्यों चुकाए?'' 





राहुल गांधी के इस हिसाब का दूसरा पहलू ये है कि बीते 22 साल में गुजरात पर कर्ज 26 गुना ज्यादा हो गया है. राहुल के मुताबिक इस वक़्त हर गुजराती पर ₹37,000 क़र्ज़ है. 

कल पूछा था- 50 लाख घर देने में क्या 45 साल लगेंगे?
आपको बता दें कल भी राहुल गांधी ने ऐसे ही ट्वीट में प्रधानमंत्री के 50 लाख घर देने के वादे पर सवाल उठाए थे. कल राहुल ने ट्वीट किया था, ''22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब. गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे, 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर. प्रधानमंत्री जी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?''





प्रधानमंत्री का जवाब- लूटने वाले हिसाब मांग रहे
राहुल गांधी के ट्वीट का जवाब प्रधानमंत्री ने कल गुजरात के मोरबी में रैली के दौरान दिया. उन्होंने कहा, ''जनता की तिजोरी पर डाका डालने वाले आज अर्थशास्त्री बन गए हैं. देश में 70 साल देश पर एक ही परिवार ने राज किया, इसका हिसाब नहीं दे रहे हैं. हम जनता को लूटने वालों से हिसाब ले रहे हैं.''