एक्सप्लोरर
Advertisement
राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल - घर देने का वादा पूरा करने में क्या 45 साल लगेंगे?
गुजरात में पहले चरण में 9 दिसंबर को 89 सीटों पर वोटिंग है. वहीं दूसरे चरण में 14 दिसंबर को 93 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 18 दिसंबर को ABP न्यूज पर देखिए सबसे तेज नतीजे.
नई दिल्ली: गुजरात चुनाव में आज बड़ा दिन है क्योंकि पीएम मोदी और राहुल गांधी दोनों आज गुजरात के मैदान में होंगे आमने सामने. रैली में तो आज राहुल और पीएम मोदी एक दूसरे पर शब्दों से हमला करेंगे ही करेंगे लेकिन रैली शुरू होने से पहले ही राहुल गांधी ने कर दिया है पीएम मोदी पर एक ट्वीट के जरिए हमला.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब. गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्री जी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे, 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर. प्रधानमंत्री जी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे?''
राहुल गांधी के इस ट्वीट पर अभी बीजेपी की ओर से कोई रिएक्शन नहीं आया है. गुजरात में प्रधानमंत्री की आज होने वाली रैलियों में राहुल के सवालों के जवाब मिलने की उम्मीद है. लगातार हमलावर हैं राहुल गांधी गुजरात चुनाव के बीच कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी और प्रधानमंत्री पर लगातार हमले कर रहे हैं. रैली के अलावा राहुल गांधी ने ट्विटर पर भी मोर्चा संभाल रखा है. कुछ दिन पहले राहुल ने शायराना अंदाज में पीएम मोजी पर तंज कसा था. राहुल गांधी ने लिखा, ''चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना, डरे-डरे से साहेब नज़र आते हैं. शाह-जादा, राफेल के सवालों पर, जाने क्यूँ इनके होंठ सिल जाते हैं.''22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब।
गुजरात के हालात पर प्रधानमंत्रीजी से पहला सवाल: 2012 में वादा किया कि 50 लाख नए घर देंगे। 5 साल में बनाए 4.72 लाख घर। प्रधानमंत्रीजी बताइए कि क्या ये वादा पूरा होने में 45 साल और लगेंगे? — Office of RG (@OfficeOfRG) November 29, 2017
चेहरे पर शिकन, माथे पर पसीना डरे-डरे से साहेब नज़र आते हैं शाह-जादा, राफेल के सवालों पर जाने क्यूँ इनके होंठ सिल जाते हैं — Office of RG (@OfficeOfRG) November 27, 2017
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion