राहुल गांधी ने राफेल को लेकर फिर साधा सरकार पर निशाना, इस बार किया ये बड़ा दावा
राहुल गांधी ने राफेल डील को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. राहुल गांधी ने एक खबर के आधार पर ये दावा किया है कि राफेल के लिए भारत के खजाने से पैसा चुराए गए हैं.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. एक खबर के आधार पर अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए राहुल ने कहा कि राफेल के लिए भारत के खजाने से पैसा चुराया गया. उसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी का एक कथन भी लिखा है... सच एक है, रास्ते कई हैं.
राहुल ने जो रिपोर्ट शेयर की है उसमें कहा गया है कि रक्षा मंत्रालय ने राफेल डील से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी सीएजी को देने से मना कर दिया है.
राहुल गांधी ने राफेल सौदे पर रिश्वत के आरोप लगाये थे
सुप्रीम कोर्ट ने 59 हजार करोड़ रुपये में 36 लड़ाकू विमानों की खरीद के मामले में अदालत की निगरानी में जांच की मांग करने वाली जनहित याचिकाओं को दिसंबर 2018 में खारिज कर दिया. साथ ही कहा था कि उसे इसमें कुछ गलत नजर नहीं आया. हालांकि इसके बाद भी राजनीतिक दोषारोपण का दौर जारी रहा. तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में, राफेल सौदे में रिश्वत के आरोप लगाये थे और इसे चुनावी मुद्दा बनाया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी ने विपक्ष पर भ्रष्टाचार के बेबुनियाद आरोप लगाकर देशहित से समझौता करने का इल्जाम लगाया. साथ ही कहा कि फ्रांसीसी विमान भारतीय वायु सेना की क्षमताओं को कई गुना बढ़ाएंगे. अधिकतर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राहुल गांधी के आरोप मतदाताओं को अपनी ओर नहीं खींच सके और बीजेपी नीत राजग (एनडीए) अधिक बड़े जनादेश के साथ केंद्र में वापस आया.
23 सितंबर, 2016 को 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा हुआ था
NDA सरकार ने 23 सितंबर, 2016 को फ्रांस की एरोस्पेस कंपनी दसाल्ट एविएशन के साथ 36 लड़ाकू विमान खरीदने के लिए 59,000 करोड़ रुपये का सौदा किया था.
बेहतरीन क्षमता और लक्ष्य पर सटीक निशाना साधने के लिए है राफेल
राफेल विमानों को आसमान में उनकी बेहतरीन क्षमता और लक्ष्य पर सटीक निशाना साधने के लिए जाना जाता है. करीब 23 साल पहले रूस से सुखोई विमानों की खरीद के बाद भारत ने पहली बार लड़ाकू विमानों की इतनी बड़ी खेप खरीदी है.इन विमानों को अलग-अलग किस्म के और अलग-अलग मारक क्षमता वाले हथियारों से लैस किया जा सकता है.
राफेल लड़ाकू विमानों को जिन मुख्य हथियारों से लैस किया जाएगा वे होंगे, यूरोपीय मिसाइल निर्माता एमबीडीए की, दृष्टि सीमा से परे निशानों पर भी हवा से हवा में वार करने में सक्षम मेटयोर मिसाइल, स्कैल्प क्रूज मिसाइल और एमआईसीए हथियार प्रणाली.
गणेश चतुर्थी के अवसर पर ऑनलाइन करें बप्पा के दर्शन, लें सिद्धिविनायक सहित कई मंदिरों की आरती का लाभ अनोखी पहल, गांवों के 50 लाख युवाओं को स्किल इंडिया की ट्रेनिंग देकर हुनरमंद बनाने की तैयारी