Rahul Gandhi And Akhilesh Yadav In Raebareli: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस देश भर में प्रचार प्रसार कर रही है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ चुनाव लड़ रही है. इस बीच रायबरेली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और यहां से पार्टी के उम्मीदवार राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव एक साथ दिखे.
यहां बब्बर शेर एक साथ- राहुल गांधी
इस दौरान राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "यहां हजारों बब्बर शेर एक साथ खड़े हैं. मैं जो भी चाहता हूं, मोदी जी से बोलवा सकता हूं. मैंने कहा नरेंद्र मोदी जी आप अंबनी-अडाणी का नाम कभी नहीं लेते हो. दो दिन बाद नरेंद्र मोदी जी कहते हैं अडाणी-अंबानी. मैं लिखकर दे रहा हूं कि 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी पीएम नहीं रहेंगे. 24 साल का मनरेगा का पैसा 22 लोगों दे को दिया. यूपीए की सरकार में हमने किसानों का कर्ज माफ किया था.
रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी ने कहा, "यह लड़ाई संविधान की है. संविधान की किताब आपको अडाणी-अंबानी से बचाती है. इस किताब को बजेपी के लोग खत्म करना चाहते हैं... फाड़ के फेंकना चाहते हैं. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि आप सपने मत देखो."
'नरेंद्र मोदी ने मनरेगा को रोकने की कोशिश की'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने मनरेगा को रोकने की कोशिश की. आपको मनरेगा के लिए 400 रुपए देंगे, जितना भी आपको आज पैसा मिलता है, उससे दोगना आपको इंडिया गठबंधन की सरकार देने जा रही है. 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं. वो नौकरियां हम आपको देंगे."
राहुल गांधी ने कहा, "मेरा और मेरे परिवार का आपके साथ 100 साल पुराना रिश्ता है. मेरे मुंह से जो निकलता है वो सच्चाई होती है. कन्याकुमारी से कश्मीर तक नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने वाला हूं. मोदी ने ईडी-सीबीआई से पूछताछ किया, मेरा घर छीन लिया. मैंने कहा कि हिन्दुस्तान के लोगों के दिलों में मेरा घर है."
'पहले मेरी दादी फिर मेरी मां यहां से लड़ी चुनाव'
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांंधी ने कहा, "मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता हूं. मेरी दादी यहां से लड़ी, फिर मेरी मां यहां से लड़ी, उनका भी यहां से प्यार का रिश्ता है. आपका मेरा रिश्ता दिल का रिश्ता है और सच्चाई का रिश्ता है, जो भी मैं कहूंगा वो कर के दिखाउंगा. रायबरेली को पहले नंबर पर पहुंचाना है. ये दुनिया का शिक्षा का सेंटर बनना चाहिए."
प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंक गांधी भी पहुंची थी. उन्होंने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "10 साल से देश की जनता प्रताड़ित हो रही है, न्याय के लिए पुकार रही है, लेकिन नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, गरीबों की एक पुकार नहीं सुनी. अब देश की पुकार है कि नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंका जाए. रायबरेली की जनता पूरे देश को ये संदेश दे कि हम एक स्वच्छ राजनीति चाहते हैं."
रिकॉर्ड वोटों से जीतेंगे राहुल गांधी- अखिलेश यादव
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी का रायबरेली से सच्चा रिश्ता बताया. उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी हर जगह से अपना एक झूठा रिश्ता निकाल लेते हैं. मोदी जी भी देख लें... राहुल गांधी जी का रायबरेली से सच्चा रिश्ता है. रायबरेली में एक और एक ग्यारह हो गया है और बीजेपी नौ दो ग्यारह हो गई है. रायबरेली में उमड़ा ये जनसैलाब इस बात की बानगी है कि राहुल गांधी जी रिकॉर्ड वोटों से जीतने जा रहे हैं."
ये भी पढ़ें : 'मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं... राहुल निराश नहीं करेगा,' रायबरेली में मंच से बोलीं सोनिया गांधी