लंदन: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर से हमला बोला है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को ब्रिटेन में कई अरब डॉलर वाले राफेल समझौते का मुद्दा उठाया. बीजेपी सरकार पर कर्ज में फंसे एक उद्योगपति को लाभ पहुंचाने के लिए करार में बदलाव करने का आरोप लगाया.

लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) में नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एल्युमनाई यूनियन (ब्रिटेन) के साथ बातचीत में गांधी ने राफेल समझौते में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक कारोबारी का पक्ष लेने का आरोप लगाया जिसके पास विमान उत्पादन में कोई अनुभव नहीं था. गांधी इस समझौते को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. उस पर यूपीए के पूर्व शासन में तय हुए समझौते से ज्यादा कीमत पर करार का आरोप लगाते रहे हैं.

राहुल गांधी अभी चार दिवसीय दौरे पर यूरोप गए हुए. इस दौरे का पहला पड़ाव बर्लिन था. यहां उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया. यहां उन्होंने कहा था कि बेरोजगारी के वजह से भारत में मॉब लिंचिंग हो रही है. इस बात का विरोध करते हुए बीजेपी ने कहा था कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश का नाम खराब कर रहे हैं.

अपनी यात्रा के दूसरे पड़ाव में राहुल गांधी लंदन पहुंचे. लंदन में उन्होंने आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की थी. वही उन्होंने कहा है कि भारत में होने वाले 2019 के आम चुनाव में एक तरफ बीजेपी और दूसरे तरफ सारा विपक्ष होगा. आतंकवाद के विषय में बोलते हुए कहा है कि लोगों को विकास से बाहर रखने पर आतंकवाद पैदा हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के बारे में बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान के पीएम के पास कोई नीति नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस के बारे में कहा कि यह दोनों भारत में नफरत फैलाने का काम किया है. बीजेपी ने इस बात का खंडन किया है.