नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार के वैशाली जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर एक लड़की को कथित तौर पर जलाए जाने के मामले को लेकर मंगलवार को नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या इस घटना को चुनावी फायदे के लिए छुपाया गया ताकि इस ‘कुशासन’ पर इस सुशासन की नींव रखी जा सके.


उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ किसका अपराध ज़्यादा ख़तरनाक है- जिसने ये अमानवीय कार्य किया? या जिसने चुनावी फ़ायदे के लिए इसे छुपाया ताकि इस कुशासन पर अपने झूठे 'सुशासन' की नींव रख सके?’’


राहुल गांधी ने ट्वीट के साथ एक खबर साझा की जिसमें उक्त घटना के बारे में बताया गया है और उन्होंने लिखा है कि कुशासन के ऊपर पर्दा डालने की कोशिश की गई.





खबरों के मुताबिक, कुछ दिनों पहले वैशाली में छेड़खानी का विरोध करने पर 20 साल की एक युवती को गांव के दबंगों ने जिंदा जला दिया था. लड़की का पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई. राहुल गांधी ने जो खबर साझा की है उसमें दावा किया गया है कि चुनाव के कारण पुलिस ने मामले को दबाने का प्रयास किया था.




यह भी पढ़ें


दिल्ली: कोरोना के केस बढ़े तो छोटे स्तर का Lockdown फिर संभव, केंद्र को भेज दिया है प्रस्ताव- केजरीवाल


चुनावों में हार के बाद कांग्रेस में फिर बगावत, नेताओं ने कहा- ‘चाहो तो पार्टी से निकाल दो’