Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान वह यहां कई प्रवासी भारतीय और स्टूडेंट से मिल रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को यूएस की यात्रा पर कई लोग गिफ्ट भी दे रहे हैं. ऐसा ही एक तोहफा उन्हें मिला जो कि यूपीए की चेयरपर्सन और उनकी मां सोनिया गांधी से जुड़ा है.
राहुल गांधी को पेंटर सरिता पांडे ने सोनिया गांधी की पेंटिंग दी है. उन्होंने इसको लेकर दो फोटो ट्वीट की. इसमें से एक में सरिता राहुल को उनकी मां सोनिया गांधी की फोटो देती दिख रहीं है तो दूसरी में सोनिया गांधी की पेंटिग है.
राहुल गांधी ने क्या कहा?
सरित ने लिखा, '' राहुल गांधी को सोनिया गांधी की एक चारकोल और वॉटरकलर से बनाई पेंटिंग गिफ्ट की है. उनको (राहुल गांधी) को जब मैंने पिछले हफ्ते वाशिंगटन में ये दिया तो मैनें कहा कि ये एक मां का दूसरी मां को दिया हुआ तोहफा है. इस पर उन्होंने (राहलु गांधी) ने बोला कि वो इसे सोनिया गांधी को दे देंगे.''
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने अमेरिका में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को भविष्य की ओर देखने में अक्षम करार दिया था. उन्होंने आगे कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल पीछे (रियर व्यू मिरर) देखकर भारतीय कार चलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे ‘एक के बाद एक हादसे’ होंगे. साथ ही दावा किया था कि अल्पसंख्यकों पर हमला हो रहा है.
इस पर पलटवार करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था, ‘‘राहुल गांधी को विदेश में भारत की आलोचना करने और विदेश जाने पर हमारी राजनीति के बारे में टिप्पणी करने की आदत है. दुनिया हमें देख रही है और दुनिया क्या देख रही है? देश में चुनाव होते हैं और कई बार एक पार्टी जीतती है और कई बार दूसरी पार्टी जीतती है.’’
ये भी पढे़ं- 'वरुण गांधी ने आपको शादी में आमंत्रित किया, मोहब्बत के रिश्तों...', बीजेपी के सांसदों ने लिखी राहुल गांधी को चिट्ठी