एक्सप्लोरर
'अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है...', लोकसभा में ऐसा क्या हुआ, जो BJP सांसद से भिड़ गए राहुल गांधी
Rahul Gandhi:अनुराग ठाकुर और राहुल गांधी के बीच जाति जनगणना के मुद्दे पर लोकसभा में तीखी बहस हुई. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि उन्हें गाली दी गई है. अखिलेश यादव भी इस मुद्दे पर काफी भड़के हुए दिखे.
!['अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है...', लोकसभा में ऐसा क्या हुआ, जो BJP सांसद से भिड़ गए राहुल गांधी Rahul Gandhi and Anurag Thakur ruckus in Lok Sabha over asking Caste claims abuse Akhilesh Yadav 'अनुराग ठाकुर ने मुझे गाली दी है...', लोकसभा में ऐसा क्या हुआ, जो BJP सांसद से भिड़ गए राहुल गांधी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/30/e8d1837a6ebfed33cb5e70148560867b17223420980141074_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लोकसभा में राहुल गांधी और अनुराग ठाकुर के बीच हुई नोकझोंक
Source : PTI
Rahul Gandhi: लोकसभा (Lok Sabha) में मंगलवार (30 जुलाई) को बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बीच तीखी नोकझोंक हुई. दरअसल, अनुराग ठाकुर ने सदन में कहा, 'जिसकी जात का पता नहीं वो गणना की बात करता है.' इतना बोलते ही सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया.
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) भाषण के तुरंत बाद ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) खड़े हो गए. राहुल गांधी ने कहा, 'जितना आप मेरा अपमान करना चाहते हैं, आप खुशी से रोज करिए मगर एक बात मत भूलिए जाति जनगणना को हम यहां पास करके दिखाएंगे. जितना अपमान करना है करिए मैं इसे खुशी से सहूंगा.'
पर्ची पर क्या बोले अनुराग ठाकुर?
राहुल गांधी के भाषण के बाद अनुराग ठाकुर दोबारा खड़े हो गए और उन्होंने कहा, मुझे लगता था कि इनको हर भाषण से पहले पर्ची आती होगी लेकिन इन्हें हर बार सदन में हस्तक्षेप करने के लिए पर्ची आती है. उधार की बुद्धि से राजनीति नहीं चलती है. आप बोलकर हटते हो फिर पर्ची आती है और दोबारा बोलने लगते हो, ऐसा कैसे चलता है.
जाति जनगणना पर हुआ विवाद
अनुराग ठाकुर ने कहा, 'आजकल कुछ लोगों पर जाति जनगणना का भूत सवार है.' अनुराग ठाकुर के भाषण के दौरान विपक्षी सांसद लगातार नारेबाजी करते रहे. विपक्ष की नारेबाजी के बीच अनुराग ठाकुर ने कहा, 'मैनें सिर्फ ये कहा था कि जिसको अपनी जात का नहीं पता वो जाति जनगणना की बात कर रहा है, मैनें किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन जवाब देने कौन खड़े हो गए.'
गाली खानी ही पड़ती है- राहुल
अनुराग ठाकुर के भाषण के तुरंत बाद राहुल गांधी बोलने के लिए खड़े हो गए. विपक्षी सांसद भी इस दौरान खड़े हुए ही नजर आए. राहुल गांधी ने कहा, जो भी इस देश में दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों की बात उठाता है, जो भी उनके लिए लड़ता है उसे गाली खानी ही पड़ती है. मैं ये सब गालियां खुशी से खाऊंगा क्योंकि महाभारत की बात हुई तो महाभारत में अर्जुन को सिर्फ मछली की आंख दिख रही थी. मुझे भी मछली की आंख ही दिख रही है. हम जाति जनगणना पास करके दिखाएंगे.
मुझे गाली दी है- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, आपको जितनी गाली देनी है आप दीजिए, हम खुशी से लेंगे. अनुराग ठाकुर जी ने मुझे गाली दी है. अनुराग ठाकुर जी ने मेरा अपमान किया है लेकिन मैं उनसे कोई माफी नहीं चाहता हूं. मुझे कोई माफी की जरुरत नहीं है. मैं एक लड़ाई लड़ रहा हूं, आपको जितनी गाली देनी है दीजिए, मैं कभी आपसे माफी मांगने को नहीं कहूंगा.'
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion