35 सांसदों के साथ हाथरस के लिए निकले राहुल-प्रियंका DND पर फंसे, यूपी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात
राहुल और प्रियंका के काफिले की वजह से डीएनडी पर भारी जाम लगा हुआ है. प्रियंका गांधी और राहुल एक ही गाड़ी में हैं और प्रियंका खुद ही गाड़ी चला रही हैं, लेकिन जाम की वजह से उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 35 कांग्रेसी सांसदों के साथ हाथरस जा रहे हैं. राहुल का काफिला फिलहाल DND फ्लाइओवर पर है, लेकिन वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भारी पुलिस बल भी तैनात है. डीएनडी पर भारी जाम लग गया है और करीब डेढ़ घंटे से यही स्थिति बनी हुई है.
राहुल और प्रियंका के काफिले की वजह से डीएनडी पर भारी जाम लगा हुआ है. प्रियंका गांधी और राहुल एक ही गाड़ी में हैं और प्रियंका खुद ही गाड़ी चला रही हैं, लेकिन जाम की वजह से उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रही है. हालांकि पुलिस ने भी राहुल के काफिले को रोकने के लिए पूरी तैयारी की हुई है. इस काफिले में सांसदों के अलावा कांग्रेस के कई और नेता भी शामिल हैं, जिनमें रणदीप सुरजेवाला भी शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि डीएनडी पर धारा 144 लागू है.
कांग्रेस नेता जतिन प्रसाद ने कहा, ''हमें किसी भी प्रकार की इजाजत नहीं है, हम पीड़िता के परिवार के मुलाकात करने जा रहे हैं. इससे ज्यादा खराब बात क्या हो सकती है कि एक परिवार को अपनी बेटी की अंत्योष्टि में शामिल नहीं होने दिया गया. ऐसे में अगर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी परिवार से मिलकर संवेदन जताना चाहते हैं तो क्या गलत है.''
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, "क्या न्याय को कोई रोक पाया है? क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पीड़ित परिवार से मिलने से कोई रोक सकता है? कायर भारतीय जनता पार्टी और कायर आदित्यनाथ अगर यह समधते हैं कि वो पुलिस की लाठियों के साए में दलित परिवार को कुचल देंगे तो वो गलत समझते हैं. कायर भाजपा होश में आओ, हम अपराध नहीं कर रहे. एबीपी न्यूज़ को विशेष धन्यवाद, जिस प्रकार से आपने दिखाया कि आदित्यनाथ ही दोषी है.''