Bharat Jodo Yatra In UP: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई दिलचस्प तस्वीरें देखने को मिली हैं. इस यात्रा में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ उनकी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) भी शामिल हुई हैं. इस दौरान मां-बेटे, भाई-बहन की कई प्यारी फोटो-वीडियो सामने आई हैं. ऐसा ही कुछ मंगलवार (3 जनवरी) को भी देखने को मिला. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा नौ दिनों के विश्राम के बाद मंगलवार को फिर आरंभ हुई और उत्तर प्रदेश में दाखिल हुई. 


गाजियाबाद में इस यात्रा के प्रवेश करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के कई अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और अन्य भारत यात्रियों का स्वागत किया. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी स्टेज पर साथ बैठे दिखे. जहां राहुल गांधी अपनी बहन पर प्यार लुटाते दिखे. ये देख कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तालियां बजानी शुरू कर दीं. कांग्रेस ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "भाई बहन का निश्छल प्रेम", इस वीडियो में "चार दिशाओं जैसी तुम हो..." गाना भी चल रहा है.


बहन ने राहुल गांधी को बताया योद्धा


प्रियंका गांधी ने अपने भाई का स्वागत करते हुए जोरदार भाषण भी दिया और राहुल गांधी को योद्धा बताया. उन्होंने राहुल गांधी की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि मेरे बड़े भाई, सबसे ज्यादा गर्व तुम पर है. सत्ता की ओर से पूरा जोर लगाया गया, सरकार ने हजारों करोड़ रुपये खर्च किए ताकि इनकी छवि खराब की जा सके, लेकिन वह सच्चाई से पीछे नहीं हटे. एजेंसियां लगाई गईं, लेकिन वह डरे नहीं, वह योद्धा हैं. प्रियंका गांधी ने दावा किया कि अडाणी और अंबानी ने देश के बड़े से बड़े नेता खरीद लिए, पीएसयू खरीद लिए, मीडिया खरीद लिया, लेकिन मेरे भाई को खरीद नहीं पाए और कभी खरीद भी नहीं सकते.






"सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं"


राहुल गांधी के ठंड में टी-शर्ट में घूमने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि किसी ने मुझसे कहा कि क्या आपके भाई को ठंड नहीं लगती क्योंकि वह केवल एक टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं. किसी ने कहा कि इन्हें ठंड से बचाओ, जैकेट तो पहनवाओ. किसी ने कहा कि अब कश्मीर जा रहे हैं, क्या उनकी सुरक्षा को लेकर डर नहीं लगता? मेरा जवाब यह है कि वह सत्य का कवच पहने हुए हैं. भगवान इनको सुरक्षित रखेगा. 


जम्मू-कश्मीर में खत्म होगी यात्रा


उत्तर प्रदेश में ये यात्रा पांच जनवरी तक रहेगी. छह जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में प्रवेश करेगी जहां यह 10 जनवरी तक रहेगी. इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी और एक दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी. आगामी 20 जनवरी को ये यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी. 30 जनवरी को श्रीनगर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तिरंगा फहराएंगे और वहीं यह यात्रा संपन्न होगी. 


ये भी पढ़ें- 


Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए फारूक अब्दुल्ला, यूं मिलाया गले