कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के अमेठी में शुक्रवार को एक संयुक्त रैली को संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने बीजेपी, सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेताओं ने रोजगार, महंगाई, किसान और महिलाओं के मुद्दे पर बात की और सरकार पर हमला बोला. प्रियंका गांधी ने कहा कि महंगाई सबसे बड़ी समस्या है. किसानों के लिए छुट्टा जानवर भी अहम मुद्दा है. प्रियंका ने कहा कि अगर आप गलत सरकार सुनेंगे तो अगले 5 साल पछताएंगे. 


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज कसा और कहा, "वे कह रहे हैं कि संज्ञान नहीं है. रूस युद्ध का संज्ञान है, पर इसका संज्ञान ही नहीं. ऐसा कैसे हो सकता है. 1 बोरा राशन दे दिया, मुफ्त का सिलिंडर दे दिया और कुछ पैसा खाता में दे दिया और उनकी जिम्मेदारी खत्म. आपने इनकी (सपा, बसपा, बीजेपी) आदत डाल दी है कि धर्म और जाति की बात करेंगे, ध्रुवीकरण करके सत्ता में आएंगे. ये बीजेपी ने नहीं ये आदत आपने डाली है. आप अगर गलत पार्टी को चुनेंगे तो आप 5 साल पछतायेंगे. ये साज़िश है इन राजनीतिक दलों की आपको गरीब रखने की."


प्रियंका गांधी ने कहा कि, "कांग्रेस सरकार बनने पर गेंहू की कीमत 2500 रुपये क्विन्टल की जाएगी. किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, बिजली बिल माफ किया जाएगा और कोरोना के दौरान बकाया माफ किया जाएगा. हर जिले में महिला बेटियों के लिए एक पाठशाला बनाएंगे, पुलिस में 25% महिला होंगी, हर अस्पताल में महिला डॉक्टर और नर्स होनी चाहिए.कानून लाएंगे कि अगर महिला के खिलाफ अत्याचार हुआ और कारवाही नहीं हुई तो अधिकारी को सस्पेंड किया जाएगा." 


राहुल गांधी ने भी बीजेपी पर बोला हमला 


राहुल गांधी ने कहा, "2014 में पीएम मोदी कहते थे कि 2 करोड़ रोजगार युवाओं को दूंगा. किसानों की आमदनी दुगनी करने की बात करते थे. वो कहना चाहते थे कि 70 साल पर अंबानी अडानी के लिए कुछ नहीं हुआ. पूरा यूपी जानता है कि नरेंद्र मोदी जुमलेबाज हैं. वोट लेने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं. काले कानून लाने का लक्ष्य किसानों से छीनकर अरबपतियों को दिया जाने का था."


कांग्रेस नेता ने कहा, "उन्होंने करोड़ों रुपये देकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार चोरी कर ली. मध्य प्रदेश की सरकार, गोवा की सरकार और अरुणाचल की सरकार चोरी करते हैं. देश के अरबपति देश को रोज़गार नहीं देते हैं, बल्कि छोटे दुकानदार और व्यापारी देते हैं जिनको मोदी सरकार ने तोड़ दिया है. आने वाले समय मे बच्चों को रोजगार नहीं मिलेगा, चाहें जितना पढ़ा लो पर रोज़गार नहीं मिलेगा." राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की और कांग्रेस की सरकार आने पर तमाम योजनाएं लागू करने का वादा किया.


यह भी पढ़ेंः यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच PM मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की टेलीफोन पर बातचीत के बाद जानें मॉस्को ने क्या कहा


Russia Ukraine War: यूक्रेन में खाने के सामान के लिए मारा मारी, पानी की भी किल्लत, ATM में पैसा खत्म, भारतीयों ने सुनाई आपबीती