Rahul Gandhi: तमिलनाडु के कन्याकुमारी से राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार (30 जनवरी) को समाप्त हो गई. सोमवार को श्रीनगर में जमकर बर्फबारी हुई. इस दौरान शहर में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा बर्फ से खेलते नजर आए और बर्फबारी का दोनों ने जमकर लुत्फ उठाया.
इस नजारे को कैमरे में कैद किया गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी मस्ती के मूड में दिख रहे हैं और अपने दोनों हाथों में बर्फ के गोले पकड़े हुए हैं. इन हाथों को पीछे करके वो चुपके से प्रियंका गांधी की तरफ बढ़ते हैं और उनके ऊपर बर्फ की बौछार कर देते हैं. इसके बाद प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी को बर्फ से नहला देती हैं. इस दौरान दोनों भाई-बहन ने जमकर मस्ती की.
मैंने दर्द सह लिया- राहुल गांधी
श्रीनगर में राहुल गांधी ने कहा, "मेरे दिल में था कि रास्ता आसान होगा, मैंने सोचा था कि चलना मुश्किल काम नहीं होगा, लेकिन थोड़ा सा अहंकार आ गया, जैसा आ जाता है लेकिन फिर बात बदल गई. कन्याकुमारी से चलने के 5-7 दिन बाद घुटने में दिक्कत आई थी, सारा अहंकार धराशाई हो गया, फिर विचार आया कि कैसे चल पाऊंगा लेकिन मैंने किसी न किसी तरीके से यह काम पूरा कर दिया. मैंने यह दर्द कैसे भी करके सह लिया."
मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे स्मारक का अनावरण
इससे पहले राहुल गांधी ने श्रीनगर में कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा भी फहराया. उन्होंने पांच महीने में 12 राज्यों को कवर करते हुए 3500 किलोमीटर से अधिक की यात्रा समाप्त की. कांग्रेस पार्टी विपक्षी एकता दिखाने के लिए तैयार है. पार्टी ने बाद में यहां शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में अपनी रैली के लिए 21 राजनीतिक दलों को निमंत्रण दिया है. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए एक स्मारक का अनावरण करेंगे.
ये भी पढ़ें: भगवान शिव की सोच और इस्लाम में क्या है कनेक्शन? भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी ने बताया