नई दिल्ली: अगला कांग्रेस अध्यक्ष तय करने के लिए होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की तारीख अब तक स्पष्ट नहीं है लेकिन इस बैठक को लेकर चल रही सबसे बड़ी अटकल को पार्टी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने खारिज किया है. उन्होंने साफ किया है कि सीडब्ल्यूसी की अगली बैठक में राहुल गांधी और सोनिया गांधी शामिल होंगे.


आने वाले दिनों में सोनिया गांधी और राहुल के विदेश जाने से जुड़े कयासों को भी सुरजेवाला ने खारिज किया. सुरजेवाला ने एक बार फिर दुहराया की राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और पार्टी चाहती है कि वो इस पद पर बने रहें.


शनिवार शाम कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण नेताओं ने पार्टी के 'वॉर रूम' में एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसमें अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा, मुकुल वासनिक, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, जितेंद्र सिंह, दीपेंद्र हुड्डा जैसे नेता शामिल थे.


हालांकि औपचारिक तौर पर बैठक के बारे में यही बताया गया कि बैठक कर्नाटक के सियासी संकट को लेकर थी. रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर कांग्रेस-जेडीएस सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया. सुरजेवाला ने इस बात का भी दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर बैठक में कोई बात नहीं हुई.


हालांकि बैठक में मौजूद महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बैठक में कर्नाटक के साथ-साथ कई मुद्दों पर बात हुई. किसी भी नेता ने ये स्वीकार नहीं किया कि बैठक में कांग्रेस के 'नेतृत्व संकट' पर चर्चा हुई. ज्यादातर ने बैठक को लेकर चुप्पी साधे रखी. बहरहाल पार्टी सूत्रों से जो संकेत मिले हैं उसके मुतबिक ये बैठक आगामी सीडब्ल्यूसी की रूपरेखा तय करने के लिए बुलाई गई थी.


सीडब्ल्यूसी की बहुप्रतीक्षित अगली बैठक में गांधी परिवार खास कर राहुल-सोनिया के भाग ना लेने की खबरों का पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने भी खंडन किया. दरअसल राहुल गांधी ये साफ कर चुके हैं कि अगले कांग्रेस अध्यक्ष के चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं होगी.


कर्नाटक में बन सकती है BJP की सरकार, कांग्रेस-जेडीएस के 10 MLA इस्तीफा देकर मुंबई के होटल पहुंचे


इसके बाद ऐसी बातें चर्चा में आई थी कि सीडब्ल्यूसी की अगली बैठक में राहुल गांधी और सोनिया गांधी भाग नहीं लेंगे क्योंकि इस बैठक में अगले पार्टी अध्यक्ष पर चर्चा होनी है. लेकिन इस बात का खंडन करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दोनों नेता सीडब्ल्यूसी का अहम हिस्सा हैं और अगली बैठक में मौजूद रहेंगे.


राहुल गांधी को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष हैं. सभी चाहते हैं कि वो अध्यक्ष बने रहें. हालांकि अंतिम फैसला उनका और सीडब्ल्यूसी का होगा. आने वाले दिनों में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विदेश जाने की चर्चा को भी सुरजेवाला ने अफवाह करार देते हुए कहा कि दोनों नेता संसद सत्र में नियमित भाग ले रहे हैं. सुरजेवाला ने ऐसी खबरों को बीजेपी प्रायोजित बताया.