Lok Sabha Elections 2024: अगले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी लगातार देश के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी गारंटी की घोषणा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने गुरुवार (14 मार्च) को क‍िसानों के ल‍िए 5 गारंटी का ऐलान क‍िया. कांग्रेस नेता ने इन गारंटी की घोषणा करते हुए दावा क‍िया क‍ि यह उनकी समस्‍याओं को पूरी तरह से समाप्‍त कर देंगी. इस बाबत एक पोस्‍ट सोशल मीड‍िया मंच 'एक्‍स' पर शेयर की है. 


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पोस्‍ट शेयर करते हुए कहा, ''देश के सभी अन्नदाताओं को मेरा प्रणाम!'' उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस आपके लिए 5 ऐसी गारंटियां लेकर आई है जो आपकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी.


MSP को कानूनी दर्जा देने की गारंटी 


राहुल गांधी ने कहा कि पहली गारंटी MSP को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्जा देने की है. दूसरी गारंटी किसानों के ऋण माफ करने और ऋण माफी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी 'कृषि ऋण माफी आयोग' बनाने की है. तीसरी गारंटी बीमा योजना में परिवर्तन कर फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की दी है. 


इसके अलावा चौथी गारंटी में किसानों के हित को आगे रखते हुए एक नई आयात-निर्यात नीति बनाने का वादा क‍िया है. पांचवीं, कृषि सामग्रियों से जीएसटी (GST) हटा कर किसानों को GST मुक्त बनाने की गारंटी देना शाम‍िल है. 


देश की मिट्टी को अपने पसीने से सींचने वाले किसानों के जीवन को खुशहाल बनाना ही कांग्रेस का लक्ष्य है और यह 5 ऐतिहासिक फैसले उसी दिशा में बढ़ाए गए कदम हैं. भारत की कृषि व्यवस्था में 'समृद्धि का सूरज' उगने वाला है. 






देश के युवाओं को लेकर कर चुके 5 गारंटियों का ऐलान


इससे पहले 7 मार्च को राहुल गांधी ने देश के युवाओं को लेकर 5 गारंटियों का ऐलान क‍िया था. उन्‍होंने दावा क‍िया था क‍ि कांग्रेस आपको 5 ऐतिहासिक गारंटियां दे रही है जो आपकी तकदीर बदल देगी. भर्ती भरोसा, पहली नौकरी पक्की, पेपर लीक से मुक्ति, GIG इकॉनोमी में सामाजिक सुरक्षा और युवा रोशनी की गारंटी प्रमुख रूप से शाम‍िल रहीं. राहुल गांधी ने कहा था क‍ि युवाओं के सपनों को हकीकत बनाना कांग्रेस का संकल्प है. 


यह भी पढ़ें: Human Development Index: मानव विकास सूचकांक में ऐसा क्या हुआ बदलाव, जो यूएन ने की भारत की तारीफ?