भिवंडी: आरएसएस मानहानि मामले में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भिवंडी की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश होना है. इस मामले में राहुल गांधी के आज बयान दर्ज होंगे साथ ही उनके खिलाफ आरोप तय होंगे.
हालांकि, राहुल गांधी के दफ्तर की तरफ से वकील को यह नहीं बताया गया है कि राहुल आज पेश होंगे या नहीं. अगर राहुल गांधी नहीं आते है तो उनके वकील राहुल की पेशी से छूट की मांग करेंगे. स्थानीय आरएसएस कार्यकर्ता राजेश कुंते ने लोकसभा चुनाव से पहले 6 मार्च, 2014 को भिवंडी में राहुल की तरफ से दिए गए बयान को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
हर शब्द पर कायम हूं- राहुल गांधी
उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या पर आरएसएस के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए मानहानि मामले में एक सितंबर को आरोपी के तौर पर मुकदमे का सामना करने का फैसला किया था. जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वह अपने बयान के हर शब्द पर कायम हैं.
गौरतलब है कि राहुल के खिलाफ स्थानीय आरएसएस पदाधिकारी राजेश कुंटे ने मामला दायर किया था. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव के अभियान के दौरान छह मार्च 2014 को अपने भाषण में महात्मा गांधी की हत्या को लेकर कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ टिप्पणी की थी. इस बयान के बाद आरएसएस की एक शाखा के सेक्रेटरी राजेश कुंटे ने राहुल के खिलाफ भिवंडी के लोकल कोर्ट में क्रिमिनल केस दर्ज करवाया था. उनका आरोप था कि इससे आरएसएस की छवि को नुकसान पहुंचा है.
के लोगों ने गांधी की हत्या की. पिछले साल नवंबर में सुनवाई के दौरान भिवंडी की इस कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटिल के जमानतकर्ता बनने के बाद राहुल को जमानत दी थी.