राहुल गांधी ने मां सोनिया के करीबी अहमद पटेल को दिया बर्थ-डे गिफ्ट, बनाया पार्टी कोषाध्यक्ष
अहमद पटेल गुजरात से आने वाले वरिष्ठ नेता हैं और सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव हैं. कांग्रेस में कोषाध्यक्ष का पद काफी अहम होता है. पार्टी का वित्त विभाग देखने की जिम्मेदारी कोषाध्यक्ष की होती है.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी में बड़ा बदलाव करते हुए मां सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही राहुल ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और दलित नेता मीरा कुमार को CWC का स्थाई आमंत्रित सदस्य बनाया है.
अहमद पटेल ने वयोवृद्ध नेता मोतीलाल वोरा की जगह ली है. ध्यान रहे की आज अहमद पटेल का 69 वां जन्मदिन भी है. वे गुजरात से आने वाले वरिष्ठ नेता हैं और सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव हैं. कांग्रेस में कोषाध्यक्ष का पद काफी अहम होता है. पार्टी का वित्त विभाग देखने की जिम्मेदारी कोषाध्यक्ष की होती है.
कांग्रेस ने एक बयान में कहा, ''राहुल गांधी ने तत्काल प्रभाव से अहमद पटेल को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है.'' वहीं मोतीलाल वोरा को कांग्रेस महासचिव (प्रशासन) की जिम्मेदारी दी गई है. बयान में कहा गया है कि मोतीलाल वोरा ने कोषाध्यक्ष रहते हुए काफी अच्छा काम किया.
मीरा कुमार (फाइल फोटो)कांग्रेस ने पार्टी के विदेश विभाग की जिम्मेदारी करण सिंह से लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को सौंपी है. वहीं लुजियो फलेरिओ को कांग्रेस महासचिव बनाया गया है और उन्हें नार्थ ईस्ट (असम को छोड़कर) की जिम्मेदारी दी गई है.
भीड़ ने महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया, विपक्ष ने कहा- नीतीश की अंतरात्मा जगी है तो इस्तीफा दें