प्रियंका गांधी के साथ बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे राहुल गांधी, पिंडरा में जनसभा को करेंगे आज संंबोधित
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और नेता राहुल गांधी नें वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की जिसके बाद अब वो पिंडरा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनवा अब अपने अंतिम चरण पर आ पहुंचा है. प्रदेश में अब सातवें चरण के लिए सत्तारूढ़ दल समेत विपक्ष चुनाव प्रचार करने में एड़ी चोटी लगाए हुए है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और नेता राहुल गांधी वाराणसी में जनसभा करेंगे. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपने संबोधन से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. जानकारी के मुताबिक, राहुल, प्रियंका दोनों अब पिंडरा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे और आज बाबा की नगरी काशी में ही रहेंगे.
बता दें, 7 मार्च को होने वाले सातवें चरण के चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने बीते दिन सोनभद्र में एक जनसभा की थी. प्रियंका ने यहां बीजेपी, सपा और बसपा पर निशाना साधा और कहा कि ये दल समाज को जाति और धर्म के आधार पर बांटते ताकि वो जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटका सके. प्रियंका ने कहा कि चुनाव का समय ही ऐसा होता है जिसमें ये पता लगाया जा सकता है कि किस पार्टी को वोट दिया जाए जो अगले 5 साल तक जनता की सेवा करे.
#WATCH | Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra leave after offering prayer at the Kashi Vishwanath Temple in Varanasi, Uttar Pradesh#UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/YMWIHBpkVp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
प्रियंका ने ये किए वादे
प्रियंका ने बीजेपी की मुफ्त राशन योजना पर भी निशाना साधा और कहा, "आपको बीजेपी की सोच को समझने की जरूरत है. वो आपको कभी रोजगार नहीं देगी. सरकार ने कृषि और छोटे उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए कुछ भी नहीं किया जबकि यह दोनों क्षेत्र सबसे ज्यादा रोजगार देते हैं." प्रियंका ने कांग्रेस के विभिन्न चुनावी वादों का जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस इन सभी बातों को जमीन पर उतार कर दिखाएगी.
यह भी पढ़ें.