Rahul Gandhi in Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर अपने पुराने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि देश के हाईकोर्ट्स में कितने लोग दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग से आते हैं? 


उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोमवार (19 फरवरी, 2024) को रैली के दौरान केरल के वायनाड से पार्टी सांसद ने कहा, "हाईकोर्ट में कितने दलित और आदिवासी हैं? आप इस सवाल पर चुप हो गए. आप में दम नहीं है. आप सोए हुए हैं." राहुल गांधी ने आगे दावा किया कि 650 हाईकोर्ट्स के जज हैं. 73 फीसदी आप लोगों की आबादी है. 100 जज सिर्फ 73 फीसदी के पास और वे भी छोटे-छोटे.






यूपी की योगी सरकार को लिया निशाने पर


उन्होंने आगे कहा, "उत्तर प्रदेश में अन्याय के खिलाफ न्याय का युद्ध जारी है. हम जनता के आशीर्वाद और विश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं. मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान हजारों लोगों से मिला जिनकी सिर्फ एक ही परेशानी है और वो है बरोजगारी."


कांग्रेस सांसद ने यूपी सरकार पर हमला करते हुए कहा, "आज उत्तर प्रदेश का युवा अपने सपने पूरे करने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. सुविधाओं के बिना हर रोज घंटों पढ़कर और मेहनत करने के बाद उन्हें क्या मिलता है? पेपरलीक."


'युवाओं के साथ अन्याय कर रही सरकार'


राहुल गांधी ने कहा, "हाल ही में लाखों युवाओं ने नौकरी पाने के लिए भर्ती परीक्षा दी और बाद में पता चला कि पेपर लीक हो गया. बीजेपी सरकार युवाओं के साथ अन्याय कर रही है. इन युवाओं के न्याय मिलना ही चाहिए और हम सब इस लड़ाई में उनके साथ हैं."


ये भी पढ़ें: क्या सपा में होगी टूट? अखिलेश यादव को बड़ा झटका दे सकती है बीजेपी, संपर्क में 10 विधायक