पणजी: पणजी में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के एक दिन बाद शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टी के ‘अहिंसक’ कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र बीजेपी को परेशान करता है.’’



कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह दी जानी चाहिए कि वह उन शासकों की नियति के बारे में पढ़े जिन्होंने अहिंसक कांग्रेस कायकर्ताओं पर इस देश में हमला किया.’’


राहुल गांधी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र बीजेपी को परेशान करता है. गोवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर यह पूर्व नियोजित, जानबूझकर और संगठित हमला इसी भावना की मिसाल है. यह भय व्याप्त करने की कोशिश है.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘जो कायर गोवा में हम पर हमला करने आए और दिल्ली में बैठे उनके मुखिया यह जान लें कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए डर अजनबी है.’’


कांग्रेस अध्यक्ष ने घटना के दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिखाई ‘‘गांधीगिरी’’ (संयम) की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हमारी प्रदेश महिला कांग्रेस प्रमुख प्रतिमा कूटिन्हो के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिखाई गांधीगिरी की भावना पर गर्व है.’’ गांधी ने कहा, ‘‘ऐसी घटनाओं के वक्त ही पता चलता है कि हम कौन हैं.’’


गौरतलब है कि राफेल मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा आयोजित एक प्रदर्शन मार्च के दौरान शुक्रवार शाम को यहां गोवा कांग्रेस मुख्यालय के बाहर यह घटना हुई. कांग्रेस मोदी सरकार द्वारा फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमान की खरीद में अपने लोगों को लाभ पहुंचाने और अनियमितताओं के आरोप लगा रही है. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दायर की थी.