कृषि कानूनों का विरोध जारी, राहुल बोले- मोदी सरकार की क्रूरता के खिलाफ खड़ा हुआ देश का किसान
किसानों का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने एक कविता लिखी है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि मोदी सरकार की क्रूरता के खिलाफ देश का किसान डटकर खड़ा है.
नई दिल्ली: देश में केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. किसान लगातार सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस बीच किसानों ने आज दिल्ली की तरफ कूच किया. हालांकि उनको रोकने के लिए काफी फोर्स भी दिल्ली की सीमाओं पर तैनात की गई. वहीं किसानों के मुद्दों को लेकर अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
किसानों का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने एक कविता लिखी है. साथ ही उन्होंने लिखा है कि मोदी सरकार की क्रूरता के खिलाफ देश का किसान डटकर खड़ा है. वहीं अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में किसान सड़कों पर मौजूद है. वहीं दूसरी तरफ उनको रोकने के लिए सुरक्षाबल भी तैनात किए गए हैं. साथ ही ठंड के इस मौसम में किसानों को रोकने के लिए उन पर पानी की बौछार भी की जा रही है.
नहीं हुआ है अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान चिड़ियों के जगने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान काले क़ानूनों के बादल गरज रहे गड़-गड़, अन्याय की बिजली चमकती चम-चम मूसलाधार बरसता पानी, ज़रा ना रुकता लेता दम!
मोदी सरकार की क्रूरता के ख़िलाफ़ देश का किसान डटकर खड़ा है। pic.twitter.com/UMtYbKqSkM — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 26, 2020
वाटर कैनन का इस्तेमाल
दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार के कृषि कानूनों का देश के कई किसान संगठन विरोध कर रहे हैं. विरोध के चलते देश के कई हिस्सों से दिल्ली तक हजारों किसान निकल पड़े, जिन्हें रोकने के लिए हरियाणा का बॉर्डर सील कर दिया गया है. वहीं हरियाणा में अंबाला के सादोपुर बॉर्डर पर पुलिस ने दिल्ली आ रहे प्रदर्शनकारी किसानों को हटाने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल किया. किसान पुलिस बैरिकेड को हटाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने ये कदम उठाया.
फोर्स की तैनाती
वहीं कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन को देखते हुए दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर 6 कंपनी फोर्स को तैनात किया है. जिनमें लगभग 300 पुलिसकर्मी शामिल हैं. इतना ही नहीं इन पुलिसकर्मियों में सीआईएसएफ के जवान भी शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस ने एहतियातन आसपास के गांव के जरिए दिल्ली में दाखिल होने वाली सड़को पर भी फोर्स लगाई है.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं हजारों किसान, अंबाला के पास बॉर्डर पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल, पढ़ें आंदोलन की 10 बड़ी बातें Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर ड्रोन से भी नजर रख रही है पुलिस, गांव के रास्ते भी आ सकते हैं किसान