Budget 2019: पीयूष गोयल के बजट भाषण के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया है. राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया और कहा कि यह 'आखिरी जुमला बजट' है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे पांच साल में आपने किसानों की जिदंगी बरबाद कर दी.
राहुल गांधी ने कहा, ''डियर नोमो, आपकी अक्षमता और अहंकार के कारण 5 साल में किसानों की जिंदगी बर्बाद कर दी है. उन्हें प्रतिदिन 17 रुपये देकर आपने उनकी बेइज्जती की है.''
बता दें कि बजट भाषण के दौरान गोयल ने एलान किया था कि अब किसानों को 'पीएम किसान योजना' के तहत छोटे किसानों के (2 हेक्टयर तक मालिकाना हक रखने वाले) खाते में हर साल 6 हजार रुपये दिया जाएगाय गोयल ने दावा किया कि इससे देश के 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.
बजट भाषण के दौरान पीयूष गोयल ने कहा था, ''लघु सीमांत किसान बिचौलियों के चंगुल में फंसे हैं. सरकार ने 'पीएम किसान सम्मान निधि' नाम की योजना को मंजूरी दी है, इसके तहत दो हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसानों के सीधे खाते में 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी. इसके लिए 100% पैसे की व्यवस्था सरकार करेगी, 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा, 1 दिसंबर 2018 से योजना लागू होगी.''
बजट में पशुपालन के लिए किसानों को कर्ज पर 2 प्रतिशत ब्याज में छूट देने की घोषणा की गई है. साथ ही सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है.
Budget 2019: किसानों को बड़ा तोहफा, हर साल 6 हजार रुपये सीधे खाते में ट्रांसफर करेगी सरकार
Budget 2019: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- इस बजट से 40 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभ