Rahul Gandhi Attack on PM Modi: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती? इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी काले कारनामे छिपाने के लिए काला जादू (Black Magic) जैसी बातें कर रहे हैं.


उन्होंने ट्विटर पर कहा कि अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी. जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा. आपको बता दें कि हाल ही में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो काला जादू फैलाने का काम कर रही है.


क्या कहा था पीएम मोदी ने


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि निराशा और हताशा में डूबे कुछ लोग सरकार पर लगातार झूठा आरोप मढ़ने में जुटे हैं. लेकिन ऐसे लोगों पर से जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है. यही वजह है कि अब वे काला जादू फैलाने पर उतर आए हैं. प्रधानमंत्री के इस बयान को कांग्रेस के पांच अगस्त को महंगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन से जोड़कर देखा जा रहा है.


प्रियंका गांधी ने भी साधा निशाना


तो वहीं कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर कहा कि आप इधर उधर की बात न करें ये बताएं कि महंगाई (Inflation) बढ़ाकर क्यों लूटा. जनता को काले कपड़ों से गिला नहीं, आपकी रहबरी पर सवाल है.


ये भी पढ़ें: Congress Protest: काले लिबास पर पॉलिटिक्स, पीएम मोदी ने साधा निशाना तो प्रियंका बोलीं- इधर उधर की बात न करें, ये बताएं...


ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi: केंद्र सरकार पर बरसे राहुल गांधी, बोले- 'एक और करो या मरो जैसे आंदोलन की जरूरत'