नई दिल्ली: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करने वाले हैं. उनका संबोधन शाम चार बजे से होगा. इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है. राहुल ने कहा है कि उम्मीद है कि आज उनके दिए गए सुझावों पर बोलेंगे.


राहुल गांधी ने कहा,'' इन दिनों सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को हुआ है और मैंने केंद्र सरकार को कई बार कहा है कि न्याय योजना जैसी एक योजना शुरू करें. हमेशा के लिए नहीं 6 महीने के लिए चलाइए और हर परिवार के अकॉउंट में 7500 डालिए. इससे डिमांड क्रिएट होगा और अर्थ व्यवस्था चालू होगी.''





राहुल गांधी ने आगे कहा,'' मेरे सुझाव को केंद्र सरकार ने तीन से चार बार यह कह कर नकार दिया कि पैसा नहीं है. मैं सरकार को याद दिलाना चाहता हूं कि पिछले तीन महीने में उन्होंने 22 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं. पैसे की कोई कमी नहीं है.''


राहुल ने कहा,'' हम जानते हैं कि चीन लद्दाख में चार जगह अंदर बैठा हुआ है. नरेंद्र मोदी जी आप बताइए कि चीन की फौज को बाहर कब निकालेंगे.''