नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अंकिव बसोया के फर्जी डिग्री मामले में इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को निशाना बनाया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, '' श्री छप्पन और उनके मंत्रियों ने छात्रों को दिखाया है कि बीजेपी में मंत्रिमंडल का शीघ्र द्वार फ़र्ज़ी डिग्री दिखा कर खुलता है. शैक्षिक संस्थानों पर प्रहार और फ़र्ज़ी डिग्री वालों को सत्ता पर बिठाना RSS का पुराना सिद्धांत है. इसीलिए DU पर RSS का फ़र्जिकल स्ट्राइक जारी है.





बता दें कि राहुल गांधी का ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अंकिव बसोया को फर्जी मार्कशीट इस्तेमाल करने का आरोप में  डूसू के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने को कहा गया था जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया. साथ ही ABVP ने उन्हें संगठन के सभी पदों से भी निलंबित कर दिया है. डूसू चुनाव इस साल सितंबर 2018 में हुए थे.


अंकिव बसोया की फर्जी डिग्री का है मामला


दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंध का चुनाव जीते अंकिव बसोया पर आरोप लगे हैं कि उनकी डिर्गी फर्जी है.  इस आरोप के बाद अंकिव बसोया की फर्जी डिग्री को लेकर कई छात्र संगठन उनसे इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे. अंकिव की तिरुवल्लुवर यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री को लेकर कई छात्र संगठन प्रदर्शन और हंगामा कर चुके हैं. दरअसल, इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने अंकिव की जीत के बाद दावा किया था कि अंकिव बसोया के ग्रेजुएशन के अंकपत्र फर्जी हैं, जिस पर विश्वविद्यालय का स्टैंप और लोगो लगा हुआ था. एनएसयूआई की शिकायत पर ये मामला कोर्ट में भी चल रहा है.


इसके बाद ही तिरुवल्लुवर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने तमिलनाडु के प्रिंसिपल सेक्रेटरी को पत्र लिखकर कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष अंकिव बसोया द्वारा जमा किए गए सर्टिफिकेट जाली हैं. साफ शब्दों में यह भी स्पष्ट किया है कि अंकिव का नाम तिरुवल्लुवर यूनिवर्सिटी या यूनिवर्सिटी के अंतर्गत किसी भी कॉलेज में नहीं है.