राहुल गांधी ने कविता शेयर कर किया मोदी सरकार पर हमला, लिखा- वह हृदय नहीं है पत्थर है...
कोरोना काल में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीएम मोदी और उनकी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. कभी वैक्सीन के निर्यात तो कभी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को मुद्दा बनाते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मोदी सरकार को घेरते रहे हैं.
नई दिल्ली : कोरोना काल में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पीएम मोदी और उनकी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. कभी वैक्सीन के निर्यात तो कभी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को मुद्दा बनाते हुए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मोदी सरकार को घेरते रहे हैं. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने गुरूवार को एक बार फिर सरकार और खासकर पीएम मोदी को निशाना बनाने की कोशिश की है. राहुल गांधी ने एक कविता की पंक्तियों को साझा करते हुए कहा है :
जो भरा नहीं है भावों से,
जो दर्द सुनने को तैयार नहीं,
वह हृदय नहीं है पत्थर है,
जिस ‘सिस्टम’ को जन से प्यार नहीं!
जो भरा नहीं है भावों से,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 29, 2021
जो दर्द सुनने को तैयार नहीं,
वह हृदय नहीं है पत्थर है,
जिस ‘सिस्टम’ को जन से प्यार नहीं!
इससे पहले राहुल गांधी ने एक दिन पहले सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इसे अंधा सिस्टम करार दिया. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा था, "एक-दूसरे की सहायता करते आम जन दिखाते हैं कि किसी का दिल छूने के लिए हाथ छूने की ज़रूरत नहीं है, मदद का हाथ बढ़ाते चलो, इस अंधे ‘सिस्टम’ का सच दिखाते चलो." इससे पहले राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट को लेकर भी सवाल उठाये थे.
इस बीच पिछले 24 घंटे में 3 लाख 79 हजार 257 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए और करीब 3645 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हुई है. वहीं दूसरी ओर दो लाख 69 हजार 507 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी.
ये भी पढ़ें :
TMC ने उठाए सवाल, EC ने अफसरों-CAPF के लिए कोविड निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य क्यों नहीं की?