नई दिल्ली: राहुल गांधी इन दिनों बिल्कुल नए अंदाज में दिखाई दे रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में एक बार फिर पीएम को निशाने पर लिया है. उन्होंने लिखा, नरेंद्र भाई बात नहीं बनी. आतंकी मास्टरमाइंड आजाद हो गया है. ट्रम्प ने पाक सेना को लश्कर की फंडिंग में क्लीनचिट दे दी है. गले लगाने की नीति फेल हो गई है. अब और गले लगाने की जरूरत है.


 


अमेरिकी राष्ट्रपति से मोदी के रिश्ते



अमेरिकी राष्ट्रपति से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रिश्ते काफी अच्छे रहे हैं. ट्रम्प के साथ भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग है और उससे पहले बराक ओबामा के साथ भी उनकी अच्छी बॉन्डिंग रही है. इसी को लेकर राहुल ने मोदी पर निशाना साधा है. दरअसल मोदी ने जब ट्रम्प से मुलाकात की थी तो उन्हें गले लगाया था. उससे पहले मोदी ओबामा को भी गले लगा चुके हैं.



रिहा हुआ आतंक का सौदागर



मुंबई हमले का गुनहगार आतंकी हाफिज सईद पाकिस्तान में नजरबंदी से रिहा हो गया है. रिहा होते ही हाफिज ने कश्मीर राग छेड़ दिया. हाफिज सईद ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मेरी रिहाई से भारत की किरकिरी हुई है. भारत मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता, कश्मीर आजाद होकर रहेगा. उसने कहा, ''हुकूमत के जितने लोग और सरकार के अधिकारी ये सब आकर ये कह रहे थे कि इनको रिहा नहीं करना लेकिन जजों ने उनकी तमाम बातें सुनकर उनको रद्द करके मेरी रिहाई का हुकुम दे दिया. मैं समझता हूं कि ये पाकिस्तान की आजादी की जीत है और इंशाल्लाह-इंशाल्लाह कश्मीर भी आजाद होकर रहेगा, क्योंकि मैं कश्मीर का केस लड़ रहा हूं और कश्मीर की वजह से भारत मेरे पीछे पड़ा हुआ है.''


हाफिज सईद ने कहा, ''उसकी (भारत) सब मेहनतें और कोशिशें नाकाम हुईं, अल्लाह ने मुझे रिहाई दी, मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि अल्लाह इसमें बरकत अता फरमाए और मुझे और मेरे सारे साथियों, जमात के सारे, तमाम लोगों को तौफीक दे कि हम अल्लाह की खातिर इस मुल्क की आजादी और कश्मीर की आजादी की खातिर हम भरपूर किरदार अदा करें, अल्लाह हम सबकी मदद अता फरमाए.''



कौन है हाफिज सईद?



हाफिज सईद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का चीफ है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक है. 13 दिसंबर 2001 में संसद पर हुए हमले की साजिश रचने वालों में ये शामिल था. 11 जुलाई 2006 को मुंबई की ट्रेनों में हुए धमाकों में भी इसका हाथ था और मुंबई में 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है. इस हमले में 167 बेगुनाह मारे गए थे. हाफिज सईद सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में वांटेड है. अप्रैल 2012 में अमेरिका ने आतंकवाद के लिए जिम्मेदार लोगों की लिस्ट जारी की. हाफिज सईद का इस लिस्ट में नंबर दो पर था. अमेरिका ने इसके ऊपर एक करोड़ डॉलर का इनाम भी घोषत कर रखा है. भारत ने सईद के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया हुआ है. यही नहीं, संयुक्त राष्ट्र इसके संगठन जमात-उद-दावा को आतंकी संगठन घोषित कर चुका है.