India China Dispute: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए आरोप लगाया कि पीएम मोदी और उनके 'चापलूसों' ने हजारों किलोमीटर भारतीय जमीन चीन को सौंप दी. हम इसे कब वापस हासिल कर रहे हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, “मोदी जी व उनके चापलूसों ने हज़ारों किलोमीटर भारतीय भूमि चीन को सौंप दी. हम इसे कब वापस हासिल कर रहे हैं?” ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरा हो. इससे पहले भी वो कई बार सरकार पर निशाना साध चुके हैं.
बता दें कि राहुल गांधी का ये ताजा ट्वीट ऐसे समय में आया है जब पिछले महीने 31 जुलाई को भारत और चीन के बीच 12वें दौर की सैन्य वार्ता हुई. इस बैठक में हॉट स्प्रिंग, गोगरा और पूर्वी लद्दाख में विभिन्न तनाव वाले बिन्दुओं से सैनिकों की तत्काल वापसी पर जोर दिया. दोनों देशों के बीच यह वार्ता करीब नौ घंटे चली थी.
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के चीन की ओर स्थित मोल्डो सीमा बिन्दु पर हुई वार्ता को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों ने बाकी तनाव बिन्दुओं पर शांति लाने, सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पर आगे बढ़ने और संयुक्त रूप से जमीनी स्तर पर स्थिरता बनाए रखने’’ पर चर्चा की थी.
गौरतलब है कि 12वें दौर की सैन्य वार्ता से करीब दो सप्ताह पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से स्पष्ट रूप में कहा था कि पूर्वी लद्दाख में गतिरोध जारी रहना, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच 14 जुलाई को ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (एससीओ) सम्मेलन से इतर करीब एक घंटे लंबी द्विपक्षीय वार्ता हुई थी.