एक्सप्लोरर
Advertisement
राहुल गांधी बोले- रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करें लेकिन राफेल डील की भी हो जांच
बुधवार और गुरुवार को जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की थी. पहले दिन एजेंसी ने 6 घंटे तक उनसे पूछताछ की थी जबकि दूसरे दिन वाड्रा करीब 9 घंटे तक ईडी ऑफिस में रहे थे.
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रॉबर्ट वाड्रा और पी चिंदबरम को लेकर बड़ा बयान दिया है. एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि जिसके खिलाफ जांच करनी हो करें लेकिन राफेल डील पर भी प्रधानमंत्री को जांच करवानी चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राफेल डील में पीएम मोदी सीधे तौर पर शामिल थे.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''आपको जिससे पूछताछ करना हो करें. जिसकी भी जांच करनी हो करें. रॉबर्ट वाड्रा से करें पी चिंदबरम से करें लेकिन राफेल डील पर भी प्रधानमंत्री जांच करवाएं.'' अंग्रेजी अखबार हिंदू की खबर को कोट करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुए हैं. बता दें कि बुधवार और गुरुवार को जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की थी. पहले दिन एजेंसी ने 6 घंटे तक उनसे पूछताछ की थी जबकि दूसरे दिन वाड्रा करीब 9 घंटे तक ईडी ऑफिस में रहे थे. दूसरे दिन की पूछताछ के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उन्हें रिसीव करने खुद कार लेकर ईडी ऑफिस पहुंची थीं. जबकि पहले दिन पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा को छोड़ने ईडी ऑफिस गई थी. रॉबर्ट वाड्रा का मुद्दा उस समय गरमाया था जब हाल ही में प्रियंका गांधी को कांग्रेस पार्टी ने महासचिव बनाया था. जिस समय पार्टी ने उन्हें महासचिव बनाया था वह विदेश में थी. भारत लौटकर प्रियंका गांधी ने अपना कार्यभार संभाला था. ईडी रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती थी. जिसके बाद वाड्रा ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने वाड्रा को राहत देते हुए गिरफ्तारी से छूट दे दी थी. वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने लंदन में अवैध रूप से संपत्ति खरीदने में मनी लॉन्ड्रिंग किया. जिन प्रॉपर्टी को लेकर सवाल पूछे गए उनमें 42, अपर ब्रूक स्ट्रीट लंदन, बेलिंग्टन रोड सेंट जॉन्सवुड लंदन, एजवेयर रोड लंदन, सारागोटा रोड क्लैपटॉन लंदन, शामिल हैं. राफेल डील: राहुल का PM मोदी पर पलटवार- PMO की समानांतर बातचीत से कमजोर हुई डील FULL PC: पीएम मोदी के वार पर राहुल गांधी ने चुन-चुन कर किया पलटवार,वाड्रा से पूछताछ पर भी बोले
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
जम्मू और कश्मीर
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion