नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज बेहद ही कड़े तेवर दिखाते हुए पीएम मोदी पर दोबारा हमला बोला है. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लम्बे भाषण देते हैं, लेकिन उन्होंने राफेल घोटाले में 30 हजार करोड़ रुपये चुराए हैं और अनिल अंबानी को दिए हैं. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी ने अपनी टीम के तैयार होने का एलान भी किया और कहा कि हम फ्रंटफुट पर खेलेंगे. वहीं पीएम मोदी ने लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस पर सेना को एक भी उन्नत विमान नहीं देने का आरोप लगाया.
कांग्रेस के महासचिवों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद राहुल गांधी ने कहा, ''मेरे शब्दों को याद रख लीजिए. पीएम मोदी लंबे भाषण देते हैं, पर उन्होंने राफेल घोटाले में 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को दिए हैं. मोदी इस पर एक शब्द भी नहीं बोलते हैं.''
इससे पहले लोकसभा में पीएम मोदी ने राफेल सौदे पर जवाब देते हुए उल्टे कांग्रेस पर ही निशाना साधा. मोदी ने कहा, ''कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि देश की वायुसेना मजबूत हो. राफेल पर सुप्रीम कोर्ट हर पहलू को देखकर फैसला ले चुकी है. कांग्रेस ने सेना को एक भी उन्नत विमान नहीं दिया. ये किसे फायदा पहुंचाने के लिए हो रहा है, देश समझ रहा है.''
आपको बता दें कि आज दिन में दूसरा मौका था जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. दिन में कांग्रेस के अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं के साथ बैठक में भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी को राफेल घोटाले और देश की सुरक्षा के मुद्दे पर बहस की चुनौती दी थी. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी डरपोक हैं, उनका सीना 56 इंच का तो छोड़ो 4 इंच का भी नहीं है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र राहुल गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के महासचिवों के साथ बैठक की. बैठक के बारे में ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर बात करने की जानकारी दी. इसके साथ ही राहुल गांधी ने एलान किया कि उनकी टीम तैयार है और वह फ्रंट फुट पर ही मैच खेलेगी.
राफेल सौदे पर पीएम मोदी का पलटवार, कहा-कांग्रेस नहीं चाहती वायुसेना मजबूत हो
मोदी का सीना 56 इंच तो क्या 4 इंच का भी नहीं है- राहुल गांधी