नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जुबानी चुनौती दे रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि जो मोदी कहते हैं वह करते नहीं हैं. राहुल ने बीजेपी के दागी उम्मीदवारों के नामों वाला एक वीडियो साझा करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''प्रिय मोदीजी, आप बहुत बातें करते हैं. समस्या यह है कि आपकी कथनी और करनी में मेल नहीं है. कर्नाटक में उम्मीदवारों के आपके चयन की एक बानगी प्रस्तुत है. यह 'कर्नाटक के मोस्ट वांटेड' लोगों के एपिसोड जैसा लगता है.''


वीडियो में दावा किया गया है कि खनन माफिया रेड्डी ब्रदर्स (जनार्दन रेड्डी का परिवार) को बीजेपी ने आठ टिकट दिये. इनपर भ्रष्टाचार समेत 23 केस दर्ज हैं. येदियुरप्पा समेत बीजेपी के 11 प्रमुख नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी रैलियों में लगातार कांग्रेस के भ्रष्टाचार का जिक्र कर रहे हैं. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस अपने आप को पाक-साफ बताते हुए बीजेपी को खनन माफिया जनार्दन रेड्डी को लेकर कठघरे में खड़े कर रही है.





आपको बता दें कि बीजेपी ने जनार्दन रेड्डी के भाई जी. सोमशेखर रेड्डी को टिकट दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने रेड्डी को शुक्रवार को बड़ा झटका देते हुए चुनाव प्रचार की इजाजत नहीं दी थी. जनार्दन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर सोमशेखर रेड्डी के लिए बेल्लारी जाकर चुनाव प्रचार करने की इजाजत मांगी थी. जस्टिस ए.के.सीकरी और जस्टिस अशोक भूषण की पीठ ने जनार्दन रेड्डी की याचिका खारिज कर दी और कहा, "आपके भाई खुद अपनी देखभाल कर लेंगे."


अवैध खनन मामले में जमानत पर बाहर, जनार्दन रेड्डी ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वह अपने छोटे भाई सोमशेखर रेड्डी के लिए कर्नाटक के बेल्लारी में 8 और 9 मई को चुनाव प्रचार करना चाहते हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से 12 मई को बेल्लारी में अपना मत डालने की भी अनुमति मांगी. चुनाव परिणाम 15 मई को घोषित किए जाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी 2015 में अवैध खनन मामले में जनार्दन को जमानत देते हुए कर्नाटक के खनन क्षेत्रों, जैसे बेल्लारी से दूर रहने का आदेश दिया था.


बेंगलुरू को 'गार्बेज सिटी' कहना कर्नाटक का अपमान, माफी मांगें पीएम: कांग्रेस