राफेल डील पर राहुल गांधी का पीएम मोदी पर फिर जोरदार वार-जानें 10 बड़ी बातें
राहुल गांधी ने कहा कि राफेल पर हमारे 3 सवाल हैं जिसमें पहला ये है कि विमान 1600 करोड़ रुपये यानी तीन गुना ज्यादा कीमत पर क्यों खरीदा गए? रक्षा मंत्री बार-बार अपना बयान क्यों बदलती रही हैं. ऑफसेट कॉन्ट्रेक्ट एचएएल से छीन कर बिना अनुभव वाले अनिल अंबानी की कम्पनी को क्यों दिया गया?
नई दिल्लीः राफेल विमान सौदे पर सवाल खड़े करने वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि सरकार ने अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए देश हित में फैसला लिया है. कुछ लोगों की धारणा के आधार पर इस सौदे के खिलाफ जांच का आदेश नहीं दिया जा सकता है. इसके बाद आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोपों को दोहराया. जानिए इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें
1. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री हिन्दुतान की मीडिया के सामने राफेल सौदे को लेकर या किसी भ मुद्दे को लेकर प्रेस कांफ्रेंस नहीं करते जिससे वो एक्सपोज़ न हो जाएं. हम लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते रहते हैं लेकिन प्रधानमंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते. वो मीडिया में एक्सपोज नहीं होना चाहते हैं.
2. राहुल गांधी ने कहा कि राफेल पर हमारे 3 सवाल हैं जिसमें पहला ये है कि विमान 1600 करोड़ रुपये यानी तीन गुना ज्यादा कीमत पर क्यों खरीदा गए? रक्षा मंत्री बार-बार अपना बयान क्यों बदलती रही हैं. ऑफसेट कॉन्ट्रेक्ट एचएएल से छीन कर बिना अनुभव वाले अनिल अंबानी की कम्पनी को क्यों दिया गया?
3. सुप्रीम कोर्ट ने आज जो फैसला आया है उसमें कहा गया है कि जहाज की दाम की जानकारी सीएजी को दी गई है और सीएजी की रिपोर्ट पीएसी (पब्लिक अकाउंट कमेटी को दी गई है. लेकिन मल्लिकार्जुन खड़गे जो पीएसी के चीफ हैं उन्होंने सच्चाई बताई है कि राफेल से जुड़ी कोई जानकारी नहीं आई और न ही सीएजी की रिपोर्ट पेश की गई तो ये रिपोर्ट कहां से आई है. पीएसी को लेकर जो कहा गया वो झूठ है.
4. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हिंदुस्तान में रोजगार की कमी है लेकिन फ्रांस से जहाज बन कर आएंगे. ये देश की कंपनी पर भरोसा न कर विदेश की कंपनी को क्यों चुना गया, इसका जवाब मिलना चाहिए.
5. 526 करोड़ रुपये का विमान 1600 करोड़ में क्यों खरीदा गया इसका जवाब नहीं दिया जा रहा है यानी साफ है कि सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है. कीमत को लेकर सवाल अभी भी बाकी हैं.
6. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि तब के रक्षा मंत्री ने कहा कि 'मुझे कुछ नहीं मालूम' लेकिन फ्रांस के तब के राष्ट्रपति ने बयान दिया. रक्षा मंत्री कहती है संसद में दाम बताएंगे, फिर देश की सुरक्षा और दोनों देशों के बीच सीक्रेट क्लॉज का हवाला देकर दाम नहीं बताती हैं. जबकि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि सौदे को लेकर कोई सीक्रेसी क्लॉज नहीं है.
7. हमने जेपीसी की मांग की लेकिन उसका गठन नहीं किया गया. यहां 30,000 करोड़ की चोरी हुई है और देश के पैसे में भ्रष्टाचार हुआ है. जब सीएजी के पास रिपोर्ट नहीं है, संसद के पास रिपोर्ट नहीं आई तो ये रिपोर्ट कहां से आई है. क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएसी अलग है.
8. राहुल गांधी ने कहा कि रिपोर्ट हमें या पीएसी के चेयरमैन को दिखा दी जाए लेकिन शायद प्राइम मिनिस्टर ऑफिस में अलग जेपीसी बनी हुई है. राहुल गांधी ने इसके अलावा पीएम मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जिस दिन जांच हो गई उस दिन दो नाम सामने आएंगे और वो होंगे पीएम मोदी और अनिल अंबानी.
9. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने सभी संस्थाओं की ऐसी तैसी कर दी है और अपने मन मुताबिक चीजों को चला रही है. ये सरकार भ्रष्टाचार कर रही है और इसका कोई जवाब भी नहीं दिया जा रहा है.
10. राहुल गांधी ने आखिर में कहा कि पूरा देश जानता है कि चौकीदार चोर है. चोर ने अपने दोस्त अंबानी को चोरी कराई है.
राफेल डीलः पीएसी के सामने CAG रिपोर्ट ही नहीं आई तो कैसे कहा कि पीएसी ने देख ली रिपोर्ट-राहुल गांधी राफेल डील के खिलाफ दायर याचिकाएं फेल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सरकार का फैसला विवेकपूर्ण और देशहित में