धर्मशाला: नोटबंदी के मुद्दे पर हिमाचल के धर्मशाला में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. राहुल ने कहा कि नोटबंदी का फैसला कुछ लोगों को फायदा देने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि देश आज 50 कंपनियों के पिंजरे में है.


राहुल गांधी ने कहा, ''नोटबंदी से मजदूर, किसान और छोटे दुकानदारों का बुरा हाल है. यह फैसला गरीबों के खिलाफ है.'' उन्होंने कहा, ''इस फैसले को लागू करके नरेंद्र मोदी जी ने देश को बांटने का काम किया है.''


 





कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ''मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आपने स्विस बैंक की दी हुई लिस्ट संसद में क्यों नहीं रखी.'' उन्होंने कहा, ''एक तरफ ईमानदार और दूसरी तरफ बेईमान लोग हैं. बेइमान लोगों के हाथ में पैसा जाते ही जादू काला हो जाता है.''


राहुल ने कहा, ''मोदी जी ने नोटबंदी लागू कर गरीबों का पैसा माल्या जी की जेब में डाल दिया है.'' उन्होंने कहा, ''आज देश का 60 फीसदी धन 1 फीसदी लोगों के हाथों में है.''