भारत-चीन विवाद पर राहुल गांधी बोले- PM की व्यक्तिगत साहस की कमी की वजह से देश को भारी कीमत चुकानी होगी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार लद्दाख़ में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है.
नई दिल्ली: भारत-चीन विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. उन्होंने आज कहा कि पीएम मोदी की व्यक्तिगत साहस की कमी की वजह से देश को कीमत चुकानी होगी.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''भारत सरकार लद्दाख़ में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है. ज़मीनी हक़ीक़त संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है. प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी क़ीमत चुकानी होगी.''
भारत सरकार लद्दाख़ में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है।
ज़मीनी हक़ीक़त संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है। प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी क़ीमत चुकानी होगी। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 14, 2020
बता दें कि भारी तनाव के बीच 15-16 जून की दरम्यानी रात भारत-चीन सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद सीमा पर बातचीत के जरिए तनाव जरूर कम हुए लेकिन दोनों ही देशों ने सीमा के आसपास तैनाती कम नहीं की है.
कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन शिंचियांग प्रांत में अपने होटान एयरबेस को रेनोवेट कर रहा है. ये इसलिए किया जा रहा है ताकि वहां पर फाइटर जेट्स के लिए अतिरिक्त रनवे बनाए जा सकें. वो भी ऐसे रनवे जो ब्लास्ट-प्रूफ हों, यानि जिनपर गोलाबारी का कोई असर ना हो.