राहुल गांधी के अमेठी दौरे का आखिरी दिन, कल कहा- पीएम बहाना ना बनाएं
चीन ने भारत के साथ गतिरोध वाले डोकलाम इलाके में अपने सैनिकों की अच्छी खासी तैनाती कर रखी है और विवादित इलाके से महज 12 किलोमीटर दूर उसने सड़कों को चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया है. इस खबर के एक दिन बाद राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की है.
राहुल गांधी ने ‘500 सैनिकों की निगरानी में, चीन ने डोकलाम में सड़क चौड़ी की’ शीर्षक वाली खबर को टैग करते हुये ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, एक बार जब आप अपनी पीठ थपथपा चुके हों तो कृपया इस बारे में जानकारी देंगे?’’ भारत और चीन के सैनिकों के बीच दोकलाम इलाके में सड़क निर्माण गतिविधियों को लेकर 16 जून को शुरू हुआ गतिरोध 73 दिनों तक चला था.
दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद तनाव कम हो सका था.