नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन ने भारत में व्यापक बेरोजगारी के बारे में वहीं बात कही है जो पार्टी पिछले दो साल से कह रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे इंकार करते आये हैं.
राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन ने उस बात की पुष्टि की है जिसे हम पिछले दो साल से कहते आ रहे हैं. भारत के समक्ष व्यापक बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है.’’कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यवश हमारे प्रधानमंत्री ऐसे हैं जो लगातार (इससे) इंकार करते रहते हैं. इस बात का डर है कि उनके ‘’अच्छे दिन’ को कहीं इससे नुकसान न पहुंचे.’ राहुल गांधी ने अपने इस ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी अखबार की खबर टैग की, जिसका शीर्षक है, ‘‘नोबेल विजेता पॉल क्रुगमैन ने आगाह किया कि व्यापक बेरोजगारी से अंत हो सकता है भारत गाथा का.’’
राहुल गांधी ने कल संपन्न हुए पार्टी के 84वें महाधिवेशन में अपने समापन भाषण को देश के युवाओ में व्यापक स्तर पर बेरोजगारी पर केन्द्रित रखा और इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला.