लॉकडाउन के दौरान देश के अरबपतियों की संपत्ति में भारी इजाफे को लेकर राहुल का PM पर निशाना
ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय ख़रबपतियों की संपत्ति में 2200 करोड़ रुपए का इज़ाफा हुआ है. पिछले एक साल में हुए इस इज़ाफे में टॉप के एक प्रतिशत अमीर बीते एक साल में 39% और अमीर हुए हैं.
![लॉकडाउन के दौरान देश के अरबपतियों की संपत्ति में भारी इजाफे को लेकर राहुल का PM पर निशाना Rahul Gandhi attacks PM on Omfam report which says Indian billionaires increased their wealth by 35 percent during lockdown लॉकडाउन के दौरान देश के अरबपतियों की संपत्ति में भारी इजाफे को लेकर राहुल का PM पर निशाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/28185935/Modi-Rahul1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना लॉकडाउन के दौरान ऐसे वक्त में जब लोग अपने घरों में कैद थे और अर्थव्यवस्था थम सी गई थी भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में 35 फीसदी का भारी इजाफा हुआ. ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका, चीन, जर्मनी, रूस और फ्रांस के बाद सबसे ज्यादा भारत में अरबपतियों की संपत्तियों में इजाफा हुआ है. राहुल गांधी ने ऑक्सफैम की रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा- “यह सब कुछ हो रहा है जब प्रधानमंत्री 3-4 उद्योगपतियों के हितों को देखते हुए काम कर रहे हैं.”
ऑक्सफैम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय ख़रबपतियों की संपत्ति में 2200 करोड़ रुपए का इज़ाफा हुआ है. पिछले एक साल में हुए इस इज़ाफे में टॉप के एक प्रतिशत अमीर बीते एक साल में 39% और अमीर हुए हैं. इसके उल्ट सबसे गरीब 50 प्रतिशत आबादी की अमीरी महज़ तीन प्रतिशत तक ही बढ़ी है. अमीरी-ग़रीबी को लेकर दंग कर देने वाली ये ख़बर ऑक्सफैम की एक रिपोर्ट के बाद सामने आई है. वैसे इसे आसानी से ऐसे समझा जा सकता है कि भारत के नौ अमीरों के पास सबसे गरीब 50% आबादी जितना धन है.
वहीं, वैश्विक स्तर पर तो ख़रबपतियों की अमीरी के बढ़ने का आलम ऐसा रहा कि 2018 में हर दिन उनकी बरक्कत 2.5 बिलियन डॉलर के दर से हुई. यानी वो हर दिन 12% अमीर होते चले गए. वैश्विक स्तर दुनिया के सबसे गरीब 50 प्रतिशत आबादी आगे बढ़ने के बजाए पीछे चली गई और 11 प्रतिशत और गरीब हो गई. इस रिपोर्ट को पांच दिवसीय वर्ल्ड इकॉनमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के शुरू होने के पहले जारी किया गया. स्विस स्की में होने वाले वर्ल्ड इकॉनमिक समिट से पहले इस रिपोर्ट को इंटरनेशनल राइट्स ग्रुप ने पेश किया.
इस रिपोर्ट में सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि ऑक्सफैम के मुताबिक भारत की सबसे गरीब आबादी 2004 से कर्ज़ में है. इतने लंबे समय से कर्ज़ में ये आबादी देश की कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत यानी 13.6 करोड़ है. रिपोर्ट जारी करने के बाद विश्व भर के नेताओं से इस अमीरी और ग़रीबी की खाई को भरने की अपील की गई है. दुनिया भर के अमीरों के लिए वहां जुटे नेताओं से इसकी उम्मीद की जा रही है वो स्थिति सुधारने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें: देश के 9 सबसे अमीरों के पास है देश की 50% सबसे गरीब लोगों जितनी दौलत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)