राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- गरीबों से उनकी जीवन-रेखा रेल छीनी जा रही है
मार्गों पर ट्रेन चलाने के लिए निजी इकाइयों को अनुमति दिए जाने के फैसले की आलोचना कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि गरीबों का उनसे एक मात्र 'रेल' सेवा छीनी जा रही है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 109 रेल मार्गों पर ट्रेन चलाने के लिए निजी इकाइयों को अनुमति दिए जाने के फैसले की आलोचना की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार गरीबों की एकमात्र जीवन-रेखा ‘रेल’ उनसे छीन रही है.
उन्होंने यह दावा भी किया कि सरकार के इस कदम का जनता करारा जवाब देगी. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘रेल ग़रीबों की एकमात्र जीवन-रेखा है और सरकार उनसे यह भी छीन रही है. जो छीनना है, छीनिये. लेकिन याद रहे... देश की जनता इसका करारा जवाब देगी.’’
निजी क्षेत्र से करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा
गौरतलब है कि रेलवे ने बुधवार को अपने नेटवर्क पर यात्री ट्रेनें चलाने के लिये निजी इकाइयों को अनुमति देने की योजना पर औपचारिक रूप से कदम उठाया. इसके तहत यात्री रेलगाड़ियों की आवाजाही को लेकर 109 मार्गों पर 151 आधुनिक ट्रेनों के जरिये परिचालन के लिए पात्रता अनुरोध आमंत्रित किए गये हैं.
रेलवे ने कहा कि इसमें निजी क्षेत्र से करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. आपको बताते चले, राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस से जुड़े अन्य नेता और विपक्षी पार्टी भी सरकरा के इस फैसले का विरोध कर रही है. लेकिन सरकार अपने इस फैसले पर किसी तरह की कोई मंशा लेकर नहीं चल रहीं.
सूत्रों के मुताबिक, ट्रेनों को रेलवे के ड्राइवर और गार्ड ही ऑपरेट करेंगे. ये सभी 109 ट्रेनें भारत में निर्मित होंगी जिससे मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही निजी कंपनियों को खरीद, संचालन और रखऱखाव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
यह भी पढ़ें.
रूस से 21 नए मिग-29 विमान और 12 सुखोई फाइटर जेट के खरीद को रक्षा मंत्रालय ने दी मंजूरी
दिल्ली: शराब के नशे में चूर तीन लड़कों ने कांस्टेबल को पीटा, पुलिसकर्मी ने मास्क पहनने को कहा था