Bharat Jodo Yatra: 145 दिनों की यात्रा के बाद घर वापसी पर राहुल गांधी का ऐसे हुआ स्वागत, देखे वीडियो
Bharat Jodo Yatra: यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से हुई थी जो 30 जनवरी 2023 को जम्मू-कश्मीर में पूरी हुई. इस दौरान राहुल गांधी 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से गुजरे.
Congress Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके दिल्ली स्थित आवास के गेट सजा दिए गए थे और उसके सामने बेरिकेडिंग कर दी गई थी. कांग्रेस नेता जैसे ही अपने आवास के प्रवेश द्वार पर पहुंचे, उनके समर्थकों ने नारेबाजी की.
कुछ लोगों के हाथों में तख्तियां थीं तो कुछ के पास गुलदस्ता था. राहुल गांधी रुक गए और बैरिकेड के पास एक ऊंचे मंच पर चढ़ गए और अपने समर्थकों से मिले. उन्हें उनसे हाथ मिलाते देखा जा सकता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का समापन कर चुके हैं. यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से हुई थी जो कि 30 जनवरी 2023 को जम्मू कश्मीर में समाप्त हुई.
#WATCH | Supporters of Congress MP Rahul Gandhi welcome him as he arrives at his Delhi residence after the completion of the Bharat Jodo Yatra. pic.twitter.com/EWMX3vBGUn
— ANI (@ANI) January 31, 2023
जाने कहां और कितना चले राहुल गांधी
इस दौरान राहुल गांधी 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से गुजरे. राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर कहा कि उनकी ये यात्रा बेरोजगारी, महंगाई, नफरत, हिंसा आदि समाज को तोड़ने वाले कारकों के खिलाफ है. अपनी इस पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 3,570 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय की. यात्रा का समापन करते हुए राहुल गांधी दिल्ली अपने आवास पर लौटे, जहां लोगों ने उनके आवास पर जाकर स्वागत किया. कांग्रेस समर्थको ने कांग्रेस जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखें तो वही राहुल गांधी ने लो गो से हाथ मिला कर लोगो से मिले.
ये भी पढ़ें : Delhi Murder Case: सरेआम स्कूटी सवार युवती की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही एक सहयोगी पर छेड़छाड़ का लगाया था आरोप