Congress Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके दिल्ली स्थित आवास के गेट सजा दिए गए थे और उसके सामने बेरिकेडिंग कर दी गई थी. कांग्रेस नेता जैसे ही अपने आवास के प्रवेश द्वार पर पहुंचे, उनके समर्थकों ने नारेबाजी की. 


कुछ लोगों के हाथों में तख्तियां थीं तो कुछ के पास गुलदस्ता था. राहुल गांधी रुक गए और बैरिकेड के पास एक ऊंचे मंच पर चढ़ गए और अपने समर्थकों से मिले. उन्हें उनसे हाथ मिलाते देखा जा सकता है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का समापन कर चुके हैं. यात्रा की शुरुआत 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से हुई थी जो कि 30 जनवरी 2023 को जम्मू कश्मीर में समाप्त हुई.





 


जाने कहां और कितना चले राहुल गांधी 


इस दौरान राहुल गांधी 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से गुजरे. राहुल गांधी ने अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर कहा कि उनकी ये यात्रा बेरोजगारी, महंगाई, नफरत, हिंसा आदि समाज को तोड़ने वाले कारकों के खिलाफ है. अपनी इस पूरी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 3,570 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय की. यात्रा का समापन करते हुए राहुल गांधी दिल्ली अपने आवास पर लौटे, जहां लोगों ने उनके आवास पर जाकर स्वागत किया. कांग्रेस समर्थको ने कांग्रेस जिंदाबाद राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए दिखें तो वही राहुल गांधी ने लो गो से हाथ मिला कर लोगो से मिले.


ये भी पढ़ें : Delhi Murder Case: सरेआम स्कूटी सवार युवती की गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही एक सहयोगी पर छेड़छाड़ का लगाया था आरोप