लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं. जब सुबह वह लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर उतरे तो वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद राहुल गांधी, राज बब्बर व अन्य कांग्रेसी नेताओं समेत अमेठी की ओर चल पड़े.

निगोहां में किया नाश्ता
राहुल गांधी जब लखनऊ ने निगोहां इलाके में पहुंचे तो उन्होंने अपने काफिले को एक स्थानीय ढाबे पर रुकने के लिए कहा. यहां राहुल गांधी ने अपने साथियों समेत चाय, पकौड़ी न समोसे का स्वाद लिया. अखिलेश प्रताप सिंह और राज बब्बर से इस दौरान राहुल बातचीत करते रहे.



हनुमान मंदिर में की पूजा
रायबरेली की सीमा में घुसते ही चुरवा इलाके के हनुमान मंदिर में राहुल गांधी पहुंचे और दर्शनों के बाद प्रसाद भी ग्रहण किया. इस मंदिर को सिद्ध हनुमान मंदिर भी कहा जाता है. इस मंदिर की काफी मान्यता है और लोग दूर-दूर से यहां दर्शनों के लिए आते हैं.



अमेठी में पोस्टर वॉर
राहुल गांधी के पहुंचने से पहले अमेठी में पोस्ट वॉर छिड़ गया. एक ओर जहां राहुल गांधी लापता के पोस्टर इलाके भर में चिपकाए गए वहीं दूसरी ओर ऐसे पोस्टर भी लगाए गए जिनमें राहुल को राम और पीएम मोदी को रावण दिखाया गया.