Congress Bharat Jodo Yatra: तमिलनाडु के कन्याकुमारी (Kanyakumari) से 7 सितंबर से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज (14 अक्टूबर) 37वां दिन है. कर्नाटक के रामपुरा से आज यात्रा की शुरुआत की गई. राहुल गांधी के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस ने ट्वीटर पर यात्रा का लाइव लिंक शेयर करते हुए लिखा है भ्रष्टाचार और सांप्रदायिक एजेंडे के खिलाफ लड़ाई दिन-ब-दिन बड़ी होती जा रही है. यात्रा से जुड़ी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें भारी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं. वहीं, अपनी छतों पर भी लोग इस यात्रा को देखने आए हुए हैं.
कर्नाटक में 21 अक्टूबर चलेगी यात्रा
यात्रा ने आगे बढ़ते हुए 30 सितंबर को केरल से कर्नाटक में प्रवेश किया था. कर्नाटक में ये यात्रा 21 अक्टूबर तक जारी रहेगी. यानी राज्य में यात्रा 21 दिनों तक चलेगी. दरअसल, कर्नाटक में अगले साल की शुरूआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भी यहां अलग रणनीति पर काम कर रही है.
कांग्रेस को मजबूत करने की राह
भारत जोड़ो अभियान की मदद से कांग्रेस खुद को मजबूत करने की राह पर निकली है. साथ ही अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं में भी नया जोश भरने की पूरी कोशिश जारी है. वह लगातार बीजेपी पर निशाना साधने और देश में बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार को घेरने का काम कर रही है. बीते दिन भी राहुल ने यहां कई युवाओं से बातचीत की और उनकी परेशानी सुनी.
ये भी पढ़ें: