Bharat Jodo Yatra: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को झटका, कठुआ रेप केस में वकील रहीं दीपिका पुष्कर नाथ ने ये बताते हुए छोड़ी पार्टी
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी लेकिन इससे पहले ही दीपिका पुष्कर नाथ ने लाल सिंह को वजह बताते हुए पार्टी छोड़ दी.
Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा 19 जनवरी को जम्मू कश्मीर में प्रवेश करेगी, लेकिन यात्रा के दाखिल होने से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी की वरिष्ठ नेता और जम्मू के कठुआ जिले में एक नाबालिग बच्ची से रेप के मामले में वकील रह चुकी दीपिका पुष्कर नाथ ने पार्टी छोड़ दी.
दीपिका पुष्कर नाथ ने इस्तीफे का कारण लाल सिंह को बताया है. सिंह काफी लंबे समय तक कांग्रेस के सांसद सहित प्रदेश के मंत्री भी रहे हैं, लेकिन साल 2015 में जब जम्मू कश्मीर में बीजेपी पीडीपी की सरकार बनी तब उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का दामन थामा था.
क्या मामला है?
कठुआ मामले (रसाना केस) में लाल सिंह खुलकर आरोपियों के बचाव में आए थे और उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की थी. पार्टी से फटकार के बावजूद सिंह नहीं माने थे. साल 2018 में सिंह को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा.
दीपिका पुष्कर नाथ ने क्या दावा किया?
भारत जोड़ो यात्रा में लाल सिंह के शामिल होने पर दीपिका ने एतराज जताया है. उन्होंने दावा किया है कि वह उस शख्स के साथ स्टेज साझा नहीं कर सकती जिन्होंने जम्मू-कश्मीर को धर्म के आधार पर बांटने की कोशिश की. उनके पास ऐसे में इस्तीफे देने के अलावा कोई रास्ता नहीं था.
Lal Singh divided the entire region of Jammu & Kashmir to protect the rapists and @bharatjodo is ideologically opposite. On ideological grounds, I cannot share the party platform with such a person. @kcvenugopalmp @Jairam_Ramesh @rajanipatil_in @RahulGandhi
— Deepika Pushkar Nath (@DeepikaSRajawat) January 17, 2023
भारत जोड़ो यात्रा कहां-कहां पहुंची?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. इसका समापन श्रीनगर में राहुल गांधी के तिरंगा फहराने से होगा. यह यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से होकर गुजरी है.