Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस वक्त पंजाब में है. राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान लोगों से रूबरू हो रहे हैं. वह लोगों से मिलकर उनसे बातचीत कर उनकी परेशानियों के सुन रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पंजाब और अपने लक्ष्य को लेकर एक पोस्ट शेयर किया. 
 
राहुल गांधी ने इस पोस्ट में पंजाब के लोगों की और उनकी मेहनत की तारीफ की. उन्होंने कहा कि पांच नदियों से धन्य, पंजाब अपनी उपजाऊ भूमि के लिए जाना जाता है. यहां प्रकृति के उपहारों को भी पोषित किया जाना चाहिए और उनके लिए लाभ उठाने के लिए काम किया जाना चाहिए. यह पंजाब के लोगों की तपस्या है जिसने इस महान अवसर की भूमि को एक समृद्धि की भूमि के रूप में बदला है. 


'हर किसी के पास देश के हितों की कहानी'


राहुल ने कहा कि इस भूमि ने पंजाब के लोगों को निडर, उदार, स्नेही और दयालु बनाया है. जब वह यहां से गुजरते हैं तो एक अलग एहसास होता है. हर किसी के दिल की एक आम कहानी है. देश के हितों की रक्षा के लिए अथक प्रयासों की कहानी और भारत के लिए सच्चे प्यार की कहानी. 


राहुल गांधी ने बताया अपना लक्ष्य 


राहुल ने कहा कि जब हर एक भारतीय की तपस्या का सम्मान और सही अवसरों के साथ समर्थन किया जाता है, तभी भारत वास्तव में प्रचुर समृद्धि की भूमि में बदल सकता है. उन्होंने इसे अपना लक्ष्य बताया है. उनका कहना है कि जब तक वह इसे पूरा नहीं कर लेते हैं तब तक आराम नहीं करेंगे और देश के लोगों की आंखों में दृढ़ संकल्प बताता है कि वह भी आराम नहीं कर पाएंगे. 






भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यह यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी. इस दिन राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. 


ये भी पढ़ें: 


Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जाड़ो यात्रा में क्यों शामिल हुए कमल हासन? कहा- किसी पार्टी की तरफ झुकाव...